किसी ने मुझसे🔸 पूछा कैसे हो
हमने 🔸हंसकर कहा जिंदगी में गम है
गम में दर्द है और दर्द में 🔸मजा है और मजे में हम हैं।
मत सोच इतना 🔸ज़िन्दगी के बारे में जिसने
ज़िन्दगी दी है उसने भी🔸 कुछ तो सोचा होगा
सिर्फ सांसे चलते 🔸रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और🔸 दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
मरने से पहले एक🔸 बार खुलकर जी लेना
इसे ही कहते है ज़िंदगी से 🔸इश्क़ कर लेना