Anil Singh Chauhan New CDS India – अनिल सिंह चौहान का जीवन परिचय

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Anil Singh Chauhan के जीवन परिचय के बारे में जिन्हें हाल ही में भारत का नया CDS नियुक्त किया गया है, साथ ही हम जानेंगे Family, Date Of Birth, Age, Father, Mother, Wife, So, Daughter, Education, Career, Religion, Cast, Income, Height, etc.

About Anil Singh Chauhan: भारत के नए CDS और लेफ्टिनेंट जनरल अनिल सिंह चौहान ने अपने जीवन के 40 वर्ष भारतीय सेना में अपनी अमूल्य सेवा दी है और 2021 में इन्हें सेवानिवृत्ति कर दिया गया. और सेवानिवृत्ति के बाद 2022 में इन्हें भारत का नया CDS बना दिया गया जो कि भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण पद है.

भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर रहकर इन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी संभाला मुख्य तौर पर जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्व भारत में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

Anil Singh Chauhan New CDS India
Anil Singh Chauhan New CDS India

About CDS Anil Singh Chauhan

नाम: [Name] अनिल चौहान
प्रसिद्धी का कारण: इंडियन आर्मी के नए सीडीएस
जन्म: [Date of birth] 18 मई 1961
उम्र: [Age] 61 साल (साल 2022 में )
जन्म स्थान: [Birth place] उत्तराखंड
पिता [Father] पता नहीं
माता [Mother] पता नहीं
शिक्षा: [Education] स्नातक
स्कूल: [School] राष्ट्रीय रक्षा अकादमी , खडकवासला
कॉलेज: [College] भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून
राष्ट्रीयता: [Nationality] भारतीय
धर्म: [Religion] हिन्दू
जाति: [Caste] राजपूत
कद: [Height] 5 फीट 8 इंच
पेशा: [Profession] आर्मी ऑफिसर
कार्यकाल: जून 1981 – मई 2021
पद: [Post] फोर स्टार जनरल (28 सितम्बर 2022 )
सर्विस / ब्रांच:    भारतीय आर्मी
यूनिट: 11वीं गोरखा राइफल्स
आदेश: पूर्वी कमान III कोर
वैवाहिक स्थिति: [Marital Status] विवाहित
पत्नी [Wife] अनुपमा
बच्ची प्रज्ञा चौंहन
वेतन: [Salary] 500,000/माह + अन्य भत्ते

 

प्रारंभिक जीवन

अनिल सिंह चौहान राजपूत समुदाय से संबंध रखते हैं जिनका जन्म सन 18 मई 1961 को भारत के उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले में हुआ अगर एजुकेशन की बात करें तो अनिल सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित सेंट्रल फोर्स स्कूल से पढ़ाई की इसके अलावा उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला और इंडियन सैन्य अकैडमी देहरादून से अपनी ग्रेजुएशन की उपाधि हासिल की. 

Career

भारतीय सेना में रहकर अनिल सिंह चौहान ने कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की है और इन्हें 2018 में युद्ध सेवा पदक भी हासिल है, आर्मी में मेजर जनरल की पोस्ट पर रहते हुए अनिल सिंह चौहान ने बारामुला सेक्टर में इन्फेंट्री डिवीजन का मार्गदर्शन किया इसके पश्चात उन्होंने पूर्वोत्तर की कमान संभाली जहां इन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर काम किया और 2019 के सितंबर माह में इन्हें जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ मनाया गया, और 2021 में अपनी 40 वर्ष की सेवा के बाद इन्हें सेवानिवृत्ति कर दिया गया. और सेवानिवृत्ति के बाद 2022 में इन्हें सरकार द्वारा CDS पद पर नियुक्त कर दिया गया.

What is CDS (CDS क्या है)

CDS का पूरा नाम कंबाइंड डिफेंस सर्विस होता है हिंदी में इसका मतलब संयुक्त रक्षा सेवा होता है सीडीएस प्रमुख तीनों सेनाओं (Army, Navy, Air Force) का प्रमुख होता है. भारतीय रक्षा में CDS अधिकारी का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. भारतीय सेना में एक सर्वोच्च पद होता है जो कि आर्मी नेवी और एयरफोर्स का प्रमुख होता है.

CDS मैं नियुक्ति के नए नियम

आपकी जानकारी के लिए बता देगी सरकार ने CDS की नियुक्ति के लिए नए नियम जारी किए हैं जिसके तहत लेफ्टिनेंट जनरल वाइस एडमिरल और एयर मार्शल स्तर के 3 स्टार सैन्य अधिकारी CDS एस बन सकते हैं. अगर बात करें पिछले नियमों की तो पहले तीनों सेनाओं के प्रमुख पद पर रहे 4 स्टार जनरल यानी सेना अध्यक्ष नौसेना अध्यक्ष और वायु सेना अध्यक्ष ही CDS पद के लिए योग्य माने जाते थे.

Anil Singh Chauhan का सम्मान

अनिल सिंह चौहान को ने सेवा काल में कई सारे सम्मान पद को से नवाजा गया जिसमें प्रमुख है परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक, ऑपरेशन पराक्रम मेडल, लोंग सर्विस मेडल एवं विशिष्ट सेवा पदक आदि.

FAQ About CDS India

Q.1 Who is new CDS of India?

Ans. Anil Singh Chauhan is new CDS Of India

Q.2 What is CDS (CDS क्या है)?

Ans. CDS का पूरा नाम कंबाइंड डिफेंस सर्विस होता है हिंदी में इसका मतलब संयुक्त रक्षा सेवा होता है सीडीएस प्रमुख तीनों सेनाओं (Army, Navy, Air Force) का प्रमुख होता है. भारतीय रक्षा में CDS अधिकारी का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है.

Q.3 अनिल सिंह चौहान का जन्म कहां हुआ था?

Ans. उत्तराखंड में.

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज हमने जाना अनिल सिंह चौहान के जीवन परिचय के बारे में, इन्होंने अपने जीवन काल में कई सारी उपाधियां प्राप्त की है और अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी CDS के रूप में यह देश के विशिष्ट पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

Leave a Comment