कोशिश यह होनी 🔸चाहिए कि हम सदैव
समाधान का हिस्सा बने, 🔸समस्या का नहीं!
मुस्कुराने का असर🔸 सेहत पर होता है,
इसलिए मुस्कुराकर खुद को 🔸सेहतमंद बनाएं!
एक अच्छी🔸 शुरुआत करने के लिए,
कोई भी दिन चुन लो🔸 बुरा नही होता!
तू भी थोड़ी 🔸अपने हिस्से की सुबह 🔸से थोड़ी उमंग ले,
ऊर्जा की 🔸नई किरण ले!
कल चाहे कितना🔸 भी बुरा था बीत गया,
आपको नई सुबह की🔸 शुभकामनाएं!