दिल ही दिल में 🔸तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप 🔸मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप🔸 मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की 🔸कोशिश बार-बार करते है!
कुर्बान है🔸 तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या 🔸तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं 🔸चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने 🔸की वजह हमारी!
जाने लोग मोहब्बत 🔸को क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम को🔸 मोहब्बत कहते है!
दिल पर आये हुए 🔸इलज़ाम से पहेचानते है,
लोग अब मुझे तेरे🔸 नाम से पहचानते है!
मंजिल भी तुम हो 🔸तलास भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो🔸 आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो🔸 जूनून भी तुम ही हो,
एहसास भी तुम हो🔸 प्यास भी तुम ही हो!