Birthday Wishes For Sister: दोस्तो भाई बहन का रिश्ता भी बहुत ही प्यारा होता है , लड़ते है झगड़ते है पर एक दूसरे पर जान देने को तैयार हो जाते है। हम अपनी बहन को दुनिया भर की खुशिया देना चाहते है। और ये खुशी और भी दुगनी हो जाती है जब उसका जन्मदिन आता है।
जब बहन घर से चली जाती है तो घर बिलकुल ही सूना सा हो जाता है। तो हर भाई की ख्वाइश होती है की जब तक आप उसके साथ रहे तो आप उसे सारे जमाने की खुशिया दे, और उसके हर जन्मदिन को को खाश बनाने की कोसिश करते है , तो आपकी बहन के जन्मदिन को खश बनाने के लिए TheHindi.net लाया है happy Birthday Wishes For Sister.
Top Birthday Wishes For Sister in Hindi
फूलों का🔸 तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी🔸 बहना है…
सारी उमर🔸 हमें संग रहना है…
जन्मदिन की बधाई 🔸हो बहना…
आज दिन🔸 बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ 🔸मेरे पास है,
तेरे सुकून 🔸के खातिर ओ बहना,
तेरा Brother हमेशा 🔸तेरे साथ हैं.
हैप्पी🔸 बर्थडे बहना
चाँद से प्यारी🔸 चांदनी; चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी; और जिंदगी🔸 से भी प्यारी मेरी बहना…
Happy 🔸Birthday Sister…
आसमान पर🔸 सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया🔸 की हर ख़ुशी हो तेरी.
Happy🔸 Birthday Sister.
खुबसूरत🔸 एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों 🔸का पहरा है,
नजर न 🔸लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे 🔸प्यारी मेरी बहना हैं।
Happy Birthday My Cute Sister.
खुदा बुरी 🔸नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए🔸 आप को,
गम क्या🔸 होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए 🔸आप को।
Happy Birthday My Dear Sister
बहनों जैसी दोस्त🔸 भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम🔸 जैसी बहन है मेरी।
Happy Birthday 🔸My Dear Sister
तुम मुस्कुराती 🔸रहो जिन्दगी सारी,
ऐसी दिल से दुआ है🔸 हमारी,
जिन्दगी🔸 सदा महकती रहे तुम्हारी,
रहे हर सुबह और हर🔸 शाम तुम्हारी।
Happy Birthday 🔸My Dear Sister
जीवन के🔸 रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा🔸 ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह 🔸दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों🔸 की बहार रहे।
Happy birthday dear sister
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पोस्ट से संबंधित रिएक्शन हमें नीचे दें और Comment मे जरूर बताए आपको हमारी शायरी कैसी लगी धन्यवाद!