
अपनी ज़िन्दगी में 🔸काम करो ऐसा के पहचान बन जाये
इस तरह 🔸से चलो के निशान बन जाये,
ज़िन्दगी तो हर कोई काट लिया🔸 करता है,
इस तरह से ज़िन्दगी🔸 गुजारो के मिसाल बन जाये..।।
ज़िन्दगी अपने🔸 हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी 🔸सरकस में नाचते हैं.
हमारा जीने🔸 का तरीका
रॉयल है हम उम्मीद🔸 पर नहीं
अपनी ज़िद 🔸पर जीते हैं
खून में उबाल 🔸आज भी खानदानी है ….दुनिया
हमारे शौक की नहीं Attitude🔸 की दीवानी है..!
जिसको जो कहना 🔸है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और🔸 वक्त सबका आता है.