
तेरे आते ही दोस्त🔸 महफ़िल सजने लगती है,
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने 🔸लगती है।
तू मुझे भूल जाएगा🔸 तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले🔸 तेरे लिए दुआ करूँगा..!
हमारा सबसे प्यारा🔸 दोस्त वहीं होता हैं,
जिसकों 🔸देखकर घरवाले बोलते हैं,
इसके साथ दोबारा 🔸दिखा,
तो टांगे 🔸तोड़ देंगे तेरी..
तू दूर है मुझसे 🔸और पास भी है,
तेरी🔸 कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो🔸 है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा🔸 भी है और खास भी है