Bewafa Shayari या फिर Bewafai Shayari नाम से अंदाजा लगा सकते हैं। प्यार में जब आपको कोई धोखा दे जाए तो उसे बेवफा का नाम दिया जाता है दोस्तों जब किसी को प्यार में धोखा मिलता है तो वह अंदर से पूरी तरीके से टूट जाता है ऐसा कई सारे लोगों के साथ हुआ है.
ऐसी स्थिति में वह अपनी Feelings को किसी के साथ Share भी नहीं कर पाते और मन ही मन अपने प्यार को कोसते रहते हैं ऐसी स्थिति में दोस्तों आप Social Media के जरिए अपनी Feelings को Share कर सकते हैं इसके लिए Hindi Sayari लाया है आपके लिए 100 से भी ज्यादा बेवफा शायरी जिसे कि आप Facebook, WhatsApp, Instagram पर Share कर सकते हैं
Best Bewafa Sayari In Hindi
इश्क का दस्तूर ही कुछ ऐसा होता है,
जो वफा करें आखिर वही रोता है।
मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई कोई ओर करें
और दिल हमारा रोता है।
इश्क में हम वफा करते करते बेहाल हो गए,
जिन्होंने की बेवफाई वो खुशहाल हो गए।
इश्क का दस्तूर ही कुछ ऐसा होता है,
जो वफा करें आखिर वही रोता है।
चेहरे से कहां पता चलती है हकीकत किसी की,
लड़कियां नजाकत होती है हर किसी की।
शराफत का नकाब लगाए यू घुमा ना करो,
मासूमों के दिल के साथ ऐसे खेला ना करो।
मिलोगे तो जान जाओगे प्यार कितना था,
यू अनदेखा करने से इश्क थोड़ी कम होगा।
कुछ हसीन लोगों की सिर्फ मासूमियत नजर आती है ,
हकीकत का पता तो दिल लगाने के बाद चलता है ।
दूरी और बेरुखी का जवाब उन्होंने कुछ ऐसे दिया,
बेवफाई की उन्होंने और इल्जाम सारा हमें दिया।
सोचा था मिलोगे तो गले से लिपट जाओगे.
हमें क्या पता था तुम नजरे चुरा ओगे।
प्यार प्यार की होड़ में बेवफाई का जिक्र कौन करें,
दिल तोड़ो तुम और मुआवजा कोई और भरे।
यह भी पढ़ें: Sad Love Shayari
Heart Touching Bewafa Shayari in Hindi
यहां हम आपके लिए लेकर आए दिल छू जाने वाली बेवफा शायरी जिसे आप Social Media पर Share करके अपने बेवफा यार को अपनी Feeling बता सकते हैं और उसे अपनी गलती का एहसास दिला सकते हैं. वैसे तो वह प्यार आपका लौट कर आने से रहा लेकिन आपके मन में जो दर्द है वह थोड़ा कम जरूर हो जाएगा.
जब तक ना लगे ठोकर बेवफाई की,
हर किसी को अपने महबूब पर नाज़ होता है।
हकीकत जाने बगैर तो मुझसे जुदा हो गए,
बेवफा लोग अपने जैसे पर ही फिदा हो गए।
एक हम हैं जिससे तुम्हारा नंबर तक Delete ना हुआ,
एक तुम थे जिन्होंने हमें Life से ही डिलीट कर दिया।
हमें मोहब्बत मिली ना प्यार मिला,
एक मिला वो भी बेवफा यार मिला।
मोहब्बत में तेरी हद से गुजर जाएंगे,
हम गुजर जाएंगे
मगर कसम है वफा करके जाएंगे।
वफा का मुकदमा तुम भले ही जीत गई,
मगर बेवफा तुम थी और हमेशा रहोगी।
हमारे साथ तो जिंदगी ने भी बेवफाई की है,
तो लोगों से क्या उम्मीद की जाए।
काश तेरी वफा तेरे हुस्न के बराबर होती,
उस पर एक किताब तो मैं लिख देता।
उसने महबूब ही तो बदला है तो ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।
तुम बदले तो मजबूरियाँ ,
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए।
“दूर रहो तुम मुझसे”
यह अंतिम शब्द वो हमसे कह गए।
यह भी पढ़ें: Heart-broken Love Shayari
Emotional Bewafa Sayari
कुछ लोग आजकल नज़र नहीं आते
शायद मुह दिखाने लायक नहीं रहे
गुस्सा तो बहुत आता है
तेरी बेवफ़ाई पर,
पर कभी नफरत नहीं हुई
आज नहीं तो कल होगा
मेरे प्यार का एहसास
लेकिन तब हम नहीं होंगे तेरे पास
गलत फहमयों मे टूटे है रिश्ते, वरना
वादे तो अगले जन्म तक के थे
देख कर तेरी मासूमियत
आज भी मुस्कुरा देते है
कितनी मासूम दिखती थी तुम
यह भी पढ़ें: More Bewafa Shayari
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पोस्ट से संबंधित रिएक्शन हमें नीचे दें और Comment मे जरूर बताए आपको हमारी शायरी कैसी लगी धन्यवाद!