HindiSayari.com आपके लिए लेकर आए हैं सभी प्रकार के सेलिब्रिटी, राजनेता और प्रतिष्ठित लोगों का जीवन परिचय ( Biography ) जिसे आप हिंदी में पढ़ सकते हैं. हमारा उद्देश्य है कि हम प्रतिष्ठित लोगों की जीवनी को आप लोगों के साथ साझा करें जिसके माध्यम से आप भी उनके जीवन से कुछ बातें अपने जीवन में ग्रहण कर सकते हैं. और अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं

Mahatma Gandhi Biography Like Mahatma Gandhi Full Name, Mahatma Gandhi Father Name, Mahatma Gandhi Mother Name, Mahatma Gandhi Wife Name, Mahatma Gandhi Son Name, Mahatma Gandhi Daughter Name, Mahatma Gandhi Total Net Worth, Mahatma Gandhi Village, Mahatma Gandhi Education, etc.

Mahatma Gandhi Biography
Mahatma Gandhi Biography

Mahatma Gandhi Biography

पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी
जन्मतिथि 2 अक्टूबर, 1869
जन्म स्थान पोरबंदर, गुजरात
पिता का नाम करमचंद गाँधी
माता का नाम पुतलीबाई
प्रारंभिक शिक्षा गुजरात
पत्नी का नाम कस्तूरबा गांधी
हरिलाल मणिलाल रामदास देवदास
जाति गुजराती
धर्म हिंदू
शिक्षा बैरिस्टर
30 जनवरी 1948
हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे
समाधि राजघाट, नई दिल्ली
उपाधि राष्ट्रपिता

Mahatma Gandhi Jayanti: जैसा कि हम सब जानते हैं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है इसी दिन 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर महात्मा गांधी का जन्म हुआ उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में एक महान नेता के रूप में अपना योगदान दिया और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाई, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भारत में ही की और अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वह इंग्लैंड चले गए. इसके साथ ही हम जानेंगे कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि कैसे प्राप्त हुई.

इंग्लैंड जाने से पहले ही मात्र 13 वर्ष की आयु में उनका विवाह कस्तूरबा देवी से हो गया था 1891 में वह इंग्लैंड से अपनी रजिस्ट्री की पढ़ाई पूरी करके अपने देश वापस आए थे और मुंबई में वकालत प्रारंभ कर दी थी गांधी जी के सामाजिक क्रांतिकारी जीवन का शुभारंभ 1893 ईस्वी में शुरू हो गया था जब उन्होंने एक मुकदमे के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ा वहां पर उन्होंने देखा कि अंग्रेजों द्वारा भारतीयों और वहां के मूल निवासियों के ऊपर बुरा व्यवहार किया जा रहा था।

इसी दौरान गांधी जी को भी अंग्रेजों के द्वारा कई बार अपमानित होना पड़ा था फल स्वरुप उन्होंने अंग्रेजों के इस अपमान के विरुद्ध एक मोर्चा शुरू कर दिया था बी दक्षिण अफ्रीका में तब तक रहे जब तक वहां पर बसे हुए भारतीयों एवं असावे तो के ऊपर हो रहे अमानवीय व्यवहार से उन्हें निजात ना दिल दे उन्होंने अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अफ्रीका प्रवास के दौरान लोगों को शिक्षित करने के लिए एक अध्यापक के रूप में भी कार्य किया जन जागरूकता के लिए एक पत्रकार के रूप में भी कार्य किया और कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए एक अधिवक्ता के रूप में भी कार्य किया।

महात्मा गांधी के प्रमुख आंदोलन

दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों और अश्वेतों के प्रति किए गए इस कार्यों की ख्याति अब भारत में भी प्रचलित होने लग गई थी इसीलिए जब वह वापस अपने देश आए तो गोपाल कृष्ण गोखले एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जैसे नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया भारत में आने के बाद गांधी जी ने जो सबसे पहले महत्वपूर्ण कार्य किया वह था नील किसानों के ऊपर हो रहे अंग्रेजों के अत्याचारों से उन्हें निजात दिलाना। और इस कार्य में वह सफल भी हुई जिसके तहत 1917 में गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन के फल स्वरुप चंपारण में हो रहे किसानों का शोषण भी समाप्त हो चुका था।

इसके बाद उन्होंने भारतीयों के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए गुजरात के अहमदाबाद में एक साबरमती आश्रम की स्थापना की और अंग्रेजी सरकार के खिलाफ एक आंदोलन छेड़ दिया वे जानते थे कि अंग्रेजों को सशस्त्र रूप से नहीं हराया जा सकता इसीलिए उन्होंने सत्याग्रह और अहिंसा का रास्ता अपनाया अपने इसी संघर्ष के दौरान उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था लेकिन वह भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के प्रति अडिग थे,

Are you searching for Kirodi Lal Meena’s Biography? here is Kirodi Lal Meena Age, Kirodi Lal Meena Birth, Kirodi Lal Meena Wife, Kirodi Lal Meena Father, Kirodi Lal Meena Mother, Kirodi Lal Meena Son, Kirodi Lal Meena Daughter, Kirodi Lal Meena Income, etc

Kirodi Lal Meena Biography: राजस्थान में जनजातीय समुदाय का नेतृत्व करने वाले किरोड़ी लाल मीणा को आज कौन नहीं जानता, राजस्थान राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा का योगदान काफी पुराना है, वर्तमान समय में किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर के विधायक हैं, मीणा समुदाय में किरोड़ी लाल मीणा का एक अलग ही दबदबा कायम है, लोग इन्हें मीना जनजातीय समूह का नेता भी कहते हैं।

Kirodi Lal Meena Biography: डॉ किरोडी लाल मीणा एक पर मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं उनका प्रारंभिक जीवन गांव देहात में ही गुजर और किशोर अवस्था में वह लोगों की आवाज बन गए और युवा होने तक वह एक क्षेत्रीय नेता के रूप में भी प्रसिद्ध हो गए थे, अपने विद्यार्थी जीवन में भी उन्होंने छात्र संघ राजनीति में सक्रिय भाग लिया, और यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के जीवन के बारे में कुछ रोचक तथ्य और उनके परिवार:  माता-पिता, पत्नी, पुत्र, पुत्री और संपत्ति आदि के बारे में जानेंगे.

Kirodi Lal Meena Biography

नाम किरोड़ी लाल मीणा
उम्र 71 साल
जन्म तारीख 3 नवंबर 1951
जन्म स्थान दौसा, राजस्थान, भारत
शिक्षा एमबीबीएस
कॉलेज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान)
वर्तमान पद राज्यसभा सांसद
व्यवसाय डॉक्टर और राजनेता
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम श्री मनोहरलाल मीणा
माता का नाम श्रीमती फूला देवी
पत्नी का नाम गोलमा देवी मीना
स्थाई पता ग्राम-खोहरा मुल्ला, पोस्ट – बड़ाजुर्ग, तहसील – महवा, जिला दौसा, जयपुर. 322240
वर्तमान पता जयपुर
फोन नंबर 9013180073,9414077707
मोबाइल नंबर 0141-2373047
ईमेल Drkirodi.meena51@sansad.nic.in

किरोड़ी लाल मीणा का जन्म

Kirodi Lal Meena Biography: डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का जन्म 3 नवंबर 1951 में राजस्थान के दोसा जिले के एक सामान्य किसान परिवार में हुआ, उनके पिता का नाम मनोहर लाल मीणा और माता का नाम फुल देवी था, उनके पिताजी एक पेशेवर किसान थे और आमदनी का एकमात्र जरिया यही था, उनकी पत्नी का नाम गोलमा देवी है और वह भी एक सक्रिय राजनीति में है, उनकी पत्नी राजस्थान के विधानसभा चुनाव में दो बार विधायक रह चुकी हैं, और एक बार कांग्रेस की गहलोत सरकार में मंत्री पद पर भी रह चुकी हैं।

डॉ किरोडी लाल मीणा की शिक्षा

डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही की उसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए बीकानेर चले गए वहां पर उन्होंने सन 1977 में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की,

किरोड़ी लाल मीणा की संपत्ति

Kirodi Lal Meena Biography: आंकड़ों के मुताबिक अगर संपत्ति की बात करें तो  उनके पास अचलत संपत्ति के रूप में अपना एक खेत है जिसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपए हैं, उनकी आवासीय भवन की कीमत लगभग 65 लाख रुपए हैं , बैंक डिपॉजिट एवं अन्य जमा राशि के रूप में उनके पास 87 लाख 40 हजार 707 रुपए है, ज्वेलरी के रूप में उनके पास 480000 रुपए हैं, वाहन एवं अन्य संपत्ति के रूप में उनके पास 24 लाख ₹40 हजार रुपए हैं, अगर उनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास लगभग 2 करोड़ 10 लाख 86 हजार 768 रुपए की संपत्ति मौजूद है।

किरोड़ी लाल मीणा का राजनीतिक कैरियर

Kirodi Lal Meena Biography: अगर किरोड़ी लाल मीणा के राजनीतिक संबंधों की बात करें तो वह लगभग पिछले 4 दशकों से राजनीतिक में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, फिलहाल वह राजस्थान के सवाई माधोपुर में बीजेपी के विधायक पद पर स्थित है, लेकिन इससे पहले का समय उनका संघर्ष भरा ही रहा है, कई बार सफलता हाथ लगी और कई बार असफलता भी उनके हाथ आई, कहा जाता है कि किरोड़ी लाल मीणा सन 1980 से ही सक्रिय रूप से राजनीति में भागीदार रहे हैं।

बताया जाता है कि किरोड़ी लाल मीणा ने लगभग 280 वर्ष प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कई आंदोलन में भाग लिया है उनके विरुद्ध लगभग 98 केस दर्ज किए गए आपातकाल के दौरान भी उन्हें निशा के अंतर्गत 17 महीने जेल में डाल दिया गया था उन्होंने जनता से सीधी संवाद के लिए पैदल यात्राएं भी की ट्रेन से भी यात्रा आएगी और जनता की समस्याओं को हल करने के लिए उनके बीच भी गए, वह एक राजस्थान के जमीन से जुड़े हुए नेता माने जाते हैं,

अपने शुरुआती राजनीतिक दिनों में वह भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे उन्होंने बीजेपी टिकट पर अपनी जीत भी दर्ज की मगर 2008 में भारतीय जनता पार्टी के सीएम पद की उम्मीदवार वसुंधरा राज्य से उनके रिश्तों में खटास आ गई परिणाम स्वरुप उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया, लगभग 10 वर्ष बाद 2018 में उन्होंने फिर से बीजेपी को ज्वाइन किया बीजेपी में आते ही उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनाकर दिल्ली भेज दिया गया क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा लंबे समय से संघ और बीजेपी से जुड़े हुए थे इसीलिए पार्टी उन्हें परितोषित देते हुए राज्य की राजनीति से ऊपर समूचे देश की राजनीति केंद्र में उन्हें भेज दिया गया

  • 2023 में सवाई माधोपुर विधायक के रूप में निर्वाचित
  • अप्रैल 2018 राजस्थान से राज्यसभा सांसद
  • 2013 राजस्थान के लालसोट विधानसभा से विधायक
  • 2009 राजस्थान दोसा लोकसभा सीट से निर्वाचित
  • 2003 में राजस्थान के सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से विधायक
  • 1998 में राजस्थान के सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित
  • 1998 में राजस्थान के 52 बास विधानसभा सीट से विधायक
  • 1995 में पहली बार राजस्थान विधानसभा महुआ से विधानसभा सीट से निर्वाचित

भजन लाल शर्मा का जीवन परिचय 

किरोड़ी लाल मीना के बारे मे 

तो यह थी डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की (Kirodi Lal Meena Biography) कुछ उपलब्धियां और उनके संघर्ष भरे जीवन के बारे में जानकारी, उनके जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए अगर आपको इसी तरीके के जीवन परिचय और आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं धन्यवाद

Are you searchin about Jagdish Bhagat Biography, व Age, Jagdish Bhagat  Wife Name, Jagdish Bhagat Childern, Jagdish Bhagat  Net Worth, Jagdish Bhagat  Income, Jagdish Bhagat Address, etc. Here you will get all about it. आपने इनके हर वीडियो में यह कहते तो जरूर सुना होगा “जगदीश भगत बोलता है” तो चलिए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में जगदीश भगत और क्या क्या बोलता है

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में आपने फेसबुक इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब पर जगदीश भगत के वीडियो तो देखे होंगे, और इनकी फैन फॉलोइंग देखकर आप इनकी Networth और इनकी Popularity भी अंदाजा लगा सकते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे जगदीश भगत के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे, Jagdish Bhagat Biography, Age, Wife, Childerns, Networth, Income, etc.

Jagdish Bhagat Biography

Real Name Jagdish Bhagat
Born 12 June, 1970
Age 52 as in 2022
Born Place Dhar District, Madhya Pradesh, India
Profession Youtuber
Height (approx) Not Known
Weight (approx) Not Known
Eye Color Brown
Hair Color Black White
Hobbies Travelling
Food Diet Non-Vegetarian
Religion Hinduism
Marital Status Married
Zodaic Sign Libra
Nationality Indian

जगदीश भगत: इनका जन्म 12 June, 1970 मैं मध्य प्रदेश के धार जिले मे एक किसान के घर हुआ, यह बचपन से ही  Non-Vegetarian है और यह हिंदू परिवार से Belong करते हैं। इनके पिता जी का नाम गोविंद भगत हैं और इनकी माता जी का नाम रेणुका भगत है, प्रोफेशन की बात करें तो यह फिलहाल Youtuber और Instagram Influncer है। इन्होंने 6 जून 2020 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और फिलहाल इनके यूट्यूब पर 4.24 लाख सब्सक्राइबर हैं. और इंस्टाग्राम की बात करें तो यहां पर इनके 7.59 लाख फॉलोअर मौजूद है. अगर शिक्षा की बात करें तो उन्होंने टैगोर पब्लिक स्कूल मध्य प्रदेश से Art Stream से अपनी 12वीं कक्षा उत्तरण की

Jagdish Bhagat Success Story

जगदीश भगत अब अपने वीडियो के माध्यम से वास्तविकता दिखाने वाली अद्भुत सामग्री के लिए लोकप्रिय हैं। वह जिस शायरी को बोलते हैं लोग उनके काम की तारीफ करते हैं। तो, तो यहां हम जानेंगे जगदीश भगत एक साधारण व्यक्ति से लोकप्रिय रचनाकार कैसे बने

जगदीश भगत का जन्म भदनावर टाउन, धार जिला, मध्य प्रदेश, भारत में एक किसान परिवार में हुआ था। वह एक हिंदू पृष्ठभूमि परिवार से ताल्लुक रखते थे। सरकारी सुविधाओं से दूर होने के कारण उन्होंने काफी संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत किया था।

एक बार न्यूज चैनल का एक इंटरव्यूअर उनके गांव आया। जगदीश भगत ने हकीकत बताते हुए बहुत ही भद्दे शब्दों में सारी समस्या बताई। उस दिन के बाद वीडियो न्यूज चैनल पर स्ट्रीम हुआ जो वायरल हो गया और वह लोकप्रिय हो गया। यूट्यूब के बारे में बतायें तो जगदीश भगत ने 6 सितंबर 2020 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उनके यूट्यूब चैनल का पहला वीडियो है “परेशान हो रहे जगदीश भगत का एरिया के लोग”।

Jagdish Bhagat Net Worth

अगर जगदीश भगत की अनुमानित कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है यह कमाई उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से हैं.

आशा करते हैं आपको आज का यह आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा साथ में आपको जगदीश भगत के जीवन के बारे में भी जानने को मिला होगा और आपने उनके जीवन से कुछ सीखा भी होगा, किस तरीके से आप कठिनाइयों का सामना कर एक सफल इंसान बन सकते हैं, और ऑनलाइन जगत आपकी इसमें काफी मदद कर सकता है. अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ प्रेरणा मिली है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

Bhajan Lal Sharma Biography: Bhajan Lal Sharma Wife, Bhajan Lal Sharma Networth, Bhajan Lal Sharma Family, Bhajan Lal Sharma Father, Bhajan Lal Sharma Mother, Bhajan Lal Sharma Son, Bhajan Lal Sharma Daughter, Bhajan Lal Sharma Village, Bhajan Lal Sharma Education

New CM Bhajan Lal Sharma Biography: राजस्थान के विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भजनलाल शर्मा को शायद ही बहुत कम लोग जानते होंगे, क्योंकि वह एक सामान्य परिवार से आते हैं. इनकी प्रसिद्धि का प्रमुख कारण है दिसंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में इन्हें भाजपा द्वारा राजस्थान का मुख्यमंत्री निर्वाचित किया गया था इससे पहले यह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सांगानेर से विधायक थे. 55 साल के भजन लाल शर्मा एक लो प्रोफाइल परिवार से संबंध रखते हैं.

पूरा नाम भजनलाल शर्मा
उम्र 56 वर्ष
पत्नी का नाम गीता शर्मा
बेटे का नाम अभिषेक शर्मा
पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा
माता का नाम गोमती देवी
शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर
कुल संपत्ति 1.5 करोड रुपए जन्म स्थान
जन्म स्थान अटारी नदबई भरतपुर
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
जन्म तिथि 1968
धर्म हिंदू

Bhajan Lal Sharma Biography

भजनलाल शर्मा सुर्खियों में तब आए जब विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारी बहुमत से विजय प्राप्त की थी. लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के किसी भी चेहरे को मुख्यमंत्री पद के लिए नियुक्त नहीं किया था इसके चलते पार्टी में बहुत ही कशमकश भरा माहौल था, क्योंकि बहुत सारे चर्चित चेहरे मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे थे, इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने किसी भी चर्चित चेहरे को मुख्यमंत्री ने बनाकर. सांगानेर से पहली बार विधायक बने श्री भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त किया.

Bhajan Lal Sharma Biography
Bhajan Lal Sharma Biography

भजनलाल शर्मा की कुल संपत्ति

Bhajan Lal Sharma Biography: जैसा कि आप जानते हैं कि भजनलाल शर्मा एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं ऐसे में उनसे बहुत अधिक संपत्ति की उम्मीद नहीं की जा सकती. मीडिया रिपोर्ट और आंकड़ों की बात करें तो भजनलाल शर्मा के पास कुल 1.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है, और आंकड़ों के मुताबिक उनके ऊपर 43.6 लख रुपए का कर्ज है. अगर कर्ज को चुकाने के बाद उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह कल 1 करोड रुपए आती है.

भजनलाल शर्मा की शिक्षा

भजनलाल शर्मा का जन्म 1967 में राजस्थान के जयपुर जिले के एक छोटे से गांव के ब्राह्मण परिवार हुआ था, उनका परिवार आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ था, इसके बावजूद भी उन्होंने कभी अपनी शिक्षा को बाधित होने नहीं दिया, इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अटारी गांव में ही पूरी की और बाद में माध्यमिक शिक्षा के लिए वह नदबई गांव आ गए.  इसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए वह राजस्थान विश्वविद्यालय गए जहां से उन्होंने राजनीतिक विज्ञान में मास्टर आफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की.

भजन लाल शर्मा का परिवार

Bhajan Lal Sharma Biography: भजनलाल शर्मा का एक संयुक्त परिवार है जिसमें उनके माता-पिता उनकी पत्नी और एक बेटा रहता है, भजनलाल शर्मा के पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा है और उनकी माता गोमती देवी है, भजनलाल शर्मा की पत्नी का नाम गीता शर्मा है, जो एक ग्रहणी है, उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अभिषेक शर्मा है.

सरपंच से मुख्यमंत्री तक का सफर

राजनीति से इनका संबंध बहुत ही पुराना है 35 साल पहले इन्होंने राजनीति में अपना करियर शुरू किया था इस समय भजनलाल शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए और 1990 के कश्मीर मार्च में भजन लाल शर्मा का सक्रिय योगदान रहा, इसके बाद 1992 में श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में वह जेल भी गए इसके बाद 1991 में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिला.

रेणुका पवार जीवन परिचय

तो यह था Bhajan Lal Sharma Biography अगर आप भजनलाल शर्मा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके इनके बारे में और अधिक पढ़ सकते हैं.

Are you searching for Renuka Panwar Biography Like Renuka Panwar Biography Age, Renuka Panwar Biography Hobby, Renuka Panwar Biography Boyfriend, Renuka Panwar Biography Family, Renuka Panwar Biography Awards, Renuka Panwar Biography Cast, etc. Here yow will get all about panwar in hindi.

रेणुका पवार को आज पूरे देश में कौन नहीं जानता छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के दिलों में राज करती हैं, इनकी गाने लोगों को इतनी पसंद आते हैं की बस सुनते ही जाओ. रेणुका पवार एक बेहतरीन सिंगर के साथ-साथ एक सुप्रसिद्ध डांसर भी है, लोग इन के गानों के साथ-साथ इनके डांस को भी काफी पसंद करते हैं.

अगर भारत की सबसे छोटी और सुप्रसिद्ध गायिका का खिताब किसी के पास है तो वह है रेणुका पवार इन्होंने इतनी छोटी उम्र में ही वह मुकाम हासिल कर लिया जिसके लिए लोगों को सारी जिंदगी लग जाती हैं.

Renuka Panwar Biography

रेणुका पवार का जन्म 29 अप्रैल 2000 को खेकड़ा जनपद बागपत उत्तर प्रदेश में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ, इनकी मां का नाम संतोष देवी है और इनके पिता का नाम वीरेंद्र सिंह है, रेणुका पवार का एक भाई भी है जिसका नाम है विक्की पवार, रेणुका पवार ने अपनी अपनी स्कूल की पढ़ाई विद्या निकेतन स्कूल उत्तर प्रदेश में की है और अपनी ग्रेजुएशन महामना मालवीय डिग्री कॉलेज उत्तर प्रदेश से की है.

नाम रेणुका पंवार
अन्य नाम
शालू
जन्म 29 अप्रैल 2000
जन्म स्थान खेकड़ा, जनपद-बागपत (उत्तर प्रदेश)
पिता का नाम वीरेंद्र सिंह
माता का नाम संतोष देवी
पति का नाम   ——
राष्ट्रीयता   भारतीय
cast राजपूत
Hobbies  Singing, Dancing,
Marital status & Boyfriend  Now Single

Renuka Panwar Physical Appearance

Height (approximately) 162 centimetre
1.62 meter
5’3 feet
Weight (approximately) 50 Kg
Figure (approximately) 32-26-32
Eyes Color Black
Hairs Color Black
Skin Color Fair

Career

रेणुका पवार एक प्रसिद्ध हरियाणवी सिंगर होने के साथ-साथ एक सुप्रसिद्ध डांसर भी हैं इन्होंने बचपन में ही इंडियाज बेस्ट डांसिंग स्टार शो का खिताब जीता, इनका सबसे पहला एल्बम सोंग “सुन सोनियो” है इसके बाद उन्होंने कई सारे गाने जैसे “लीलो चमन, बाबा 4, खुदा की इनायत, सोना बाबू, कोई और मिल गया, जाट गेल्या यारी” आदि प्रसिद्ध गाने दिए हैं, लेकिन इनको ख्याति इन के सुप्रसिद्ध गाने “52 गज का दामन” से मिली है, यह भारत का एकमात्र ऐसा गाना था जिन्होंने सबसे कम समय में 1 बिलियन views का आंकड़ा पार किया, इनके बाद इन्होंने कई सारे सुप्रसिद्ध गाने दिए जैसे “कबूतर, काला दामन, छनछन,” आदि.

Awards

17 साल की उम्र में ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुकी रेणुका पवार को इंडस्ट्री में कई सारे अवार्ड से नवाजा गया जैसे “बेस्ट फीमेल सिंगर अवॉर्ड, हरियाणा पंजाब एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2022, बेस्ट सिंगर ऑफ द ईयर अवार्ड, आदि कई सारे अवार्ड रेणुका पवार ने अपने नाम किए हैं.

Conclusion

दोस्तों सफलता किसी के उम्र की मोहताज नहीं होती इसी का एक जिला जीता जागता उदाहरण है रेणुका पवार जिन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना दबदबा कायम कर दिया आज हर कोई इनके गानों का दीवाना है, गानों के साथ साथ लोग इन्हें भी काफी पसंद करते हैं.

तो आशा करते हैं आज के इस आर्टिकल से आपको रेणुका पवार के जीवनी के बारे में जानने को मिला होगा, और कुछ ऐसे भी टॉपिक्स होंगे जिन्हें आप अपने जीवन में अपनाना पसंद करेंगे अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए और किस सेलिब्रिटी के बारे में आप बायोग्राफी चाहते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद.

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Anil Singh Chauhan के जीवन परिचय के बारे में जिन्हें हाल ही में भारत का नया CDS नियुक्त किया गया है, साथ ही हम जानेंगे Family, Date Of Birth, Age, Father, Mother, Wife, So, Daughter, Education, Career, Religion, Cast, Income, Height, etc.

About Anil Singh Chauhan: भारत के नए CDS और लेफ्टिनेंट जनरल अनिल सिंह चौहान ने अपने जीवन के 40 वर्ष भारतीय सेना में अपनी अमूल्य सेवा दी है और 2021 में इन्हें सेवानिवृत्ति कर दिया गया. और सेवानिवृत्ति के बाद 2022 में इन्हें भारत का नया CDS बना दिया गया जो कि भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण पद है.

भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर रहकर इन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी संभाला मुख्य तौर पर जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्व भारत में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

Anil Singh Chauhan New CDS India
Anil Singh Chauhan New CDS India

About CDS Anil Singh Chauhan

नाम: [Name] अनिल चौहान
प्रसिद्धी का कारण: इंडियन आर्मी के नए सीडीएस
जन्म: [Date of birth] 18 मई 1961
उम्र: [Age] 61 साल (साल 2022 में )
जन्म स्थान: [Birth place] उत्तराखंड
पिता [Father] पता नहीं
माता [Mother] पता नहीं
शिक्षा: [Education] स्नातक
स्कूल: [School] राष्ट्रीय रक्षा अकादमी , खडकवासला
कॉलेज: [College] भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून
राष्ट्रीयता: [Nationality] भारतीय
धर्म: [Religion] हिन्दू
जाति: [Caste] राजपूत
कद: [Height] 5 फीट 8 इंच
पेशा: [Profession] आर्मी ऑफिसर
कार्यकाल: जून 1981 – मई 2021
पद: [Post] फोर स्टार जनरल (28 सितम्बर 2022 )
सर्विस / ब्रांच:    भारतीय आर्मी
यूनिट: 11वीं गोरखा राइफल्स
आदेश: पूर्वी कमान III कोर
वैवाहिक स्थिति: [Marital Status] विवाहित
पत्नी [Wife] अनुपमा
बच्ची प्रज्ञा चौंहन
वेतन: [Salary] 500,000/माह + अन्य भत्ते

 

प्रारंभिक जीवन

अनिल सिंह चौहान राजपूत समुदाय से संबंध रखते हैं जिनका जन्म सन 18 मई 1961 को भारत के उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले में हुआ अगर एजुकेशन की बात करें तो अनिल सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित सेंट्रल फोर्स स्कूल से पढ़ाई की इसके अलावा उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला और इंडियन सैन्य अकैडमी देहरादून से अपनी ग्रेजुएशन की उपाधि हासिल की. 

Career

भारतीय सेना में रहकर अनिल सिंह चौहान ने कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की है और इन्हें 2018 में युद्ध सेवा पदक भी हासिल है, आर्मी में मेजर जनरल की पोस्ट पर रहते हुए अनिल सिंह चौहान ने बारामुला सेक्टर में इन्फेंट्री डिवीजन का मार्गदर्शन किया इसके पश्चात उन्होंने पूर्वोत्तर की कमान संभाली जहां इन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर काम किया और 2019 के सितंबर माह में इन्हें जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ मनाया गया, और 2021 में अपनी 40 वर्ष की सेवा के बाद इन्हें सेवानिवृत्ति कर दिया गया. और सेवानिवृत्ति के बाद 2022 में इन्हें सरकार द्वारा CDS पद पर नियुक्त कर दिया गया.

What is CDS (CDS क्या है)

CDS का पूरा नाम कंबाइंड डिफेंस सर्विस होता है हिंदी में इसका मतलब संयुक्त रक्षा सेवा होता है सीडीएस प्रमुख तीनों सेनाओं (Army, Navy, Air Force) का प्रमुख होता है. भारतीय रक्षा में CDS अधिकारी का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. भारतीय सेना में एक सर्वोच्च पद होता है जो कि आर्मी नेवी और एयरफोर्स का प्रमुख होता है.

CDS मैं नियुक्ति के नए नियम

आपकी जानकारी के लिए बता देगी सरकार ने CDS की नियुक्ति के लिए नए नियम जारी किए हैं जिसके तहत लेफ्टिनेंट जनरल वाइस एडमिरल और एयर मार्शल स्तर के 3 स्टार सैन्य अधिकारी CDS एस बन सकते हैं. अगर बात करें पिछले नियमों की तो पहले तीनों सेनाओं के प्रमुख पद पर रहे 4 स्टार जनरल यानी सेना अध्यक्ष नौसेना अध्यक्ष और वायु सेना अध्यक्ष ही CDS पद के लिए योग्य माने जाते थे.

Anil Singh Chauhan का सम्मान

अनिल सिंह चौहान को ने सेवा काल में कई सारे सम्मान पद को से नवाजा गया जिसमें प्रमुख है परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक, ऑपरेशन पराक्रम मेडल, लोंग सर्विस मेडल एवं विशिष्ट सेवा पदक आदि.

FAQ About CDS India

Q.1 Who is new CDS of India?

Ans. Anil Singh Chauhan is new CDS Of India

Q.2 What is CDS (CDS क्या है)?

Ans. CDS का पूरा नाम कंबाइंड डिफेंस सर्विस होता है हिंदी में इसका मतलब संयुक्त रक्षा सेवा होता है सीडीएस प्रमुख तीनों सेनाओं (Army, Navy, Air Force) का प्रमुख होता है. भारतीय रक्षा में CDS अधिकारी का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है.

Q.3 अनिल सिंह चौहान का जन्म कहां हुआ था?

Ans. उत्तराखंड में.

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज हमने जाना अनिल सिंह चौहान के जीवन परिचय के बारे में, इन्होंने अपने जीवन काल में कई सारी उपाधियां प्राप्त की है और अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी CDS के रूप में यह देश के विशिष्ट पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.