
जब तक 🔸आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ 🔸तुम्हारे रहेंगे।
नींद चुराने वाले🔸 पूछते हैं सोते क्यू नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर🔸 हमारे होते क्यू नही !!
दिल करता है कि 🔸तुमसे लिपट कर तुमसे बताऊं,
कितनी बेचैनी होती है तुमसे से🔸 दूर रहकर जीने में..!!
आओ ना कभी🔸 ठण्ड बनके
हमें तुम्हारी बाहों में 🔸बीमार होना है
I love you ❤️❤️❤️