Desh Bhakti Sayari
आन देश की 🔸 शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी 🔸 ये पहचान है!
जय हिन्द।
मरने के बाद 🔸 भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत 🔸 की शान है।
जय हिन्द!
कुछ तो बात है 🔸 मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ 🔸 दफ़न होने के लिए।
HAPPY INDEPENDENCE DAY
अब तक जिसका 🔸 खून न खोला, वो खून नही पानी है…
जो देश के काम ना आये ,बो बेकार 🔸 जवानी है…
भारत माता की जय …
Special Wish: Click Here.
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यह दिन है अभिमान का है
भारत माता के मान का !
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ,
वीरों के बलिदान का !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे.
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे.
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Special Wish: Click Here.
मेरे मुल्क🙏 की अपनी-अलग पहचान है,
यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है
इसकी जितनी तारीफ👍 करूं कम है
क्यूंकि यह🙏 हमारा हिन्दुस्तान है।
Happy Independence Day 2022
लहराएगा तिरंगा🔸 अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की 🔸जुबान पर,
ले लेंगे उसकी 🔸जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे 🔸हिंदुस्तान पर।
Happy Independence Day 2022
ये बात हवाओं 🔸को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को 🔸जलाये रखना
लहू देकर 🔸जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में 🔸बसाये रखना…
Happy Independence Day 2022
आजादी का🔸 प्रतिक है 15 अगस्त,
राष्ट्रिय पर्व है 15 अगस्त,
स्वतंत्रता सेनानियों का 🔸बलिदान है 15 अगस्त,
देश की शान है 15 अगस्त।
Get all Desh Bhakti Shayari, Status and Quotes in Hindi. यहाँ पर आपको मिलती है, desh ke liye shayari, जोश भर देने वाली शायरी, 15 august wishing images, 26 जनवरी शायरी, दर्द भरी देशभक्ति शायरी, नई देश भक्ति शायरी, देश भक्ति स्टेटस, देश भक्ति शायरी इमेज, कश्मीर पर देश भक्ति शायरी, आदि, जिसे आप बड़ी आसानी से Facebook, Instagram, WhatsApp या फिर SMS के जरिए शेयर कर सकते हैं.
किसी भी देश के नागरिकों के लिए अपने देश के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि एक देश ही होता है जो वहां के नागरिकों को बाहरी सुरक्षा और जरूरतों को पूरा करता है. जिससे हम खुले आसमान के नीचे चैन की सांस ले पाते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं देश के प्रति विभिन्न प्रकार की शायरी स्टेटस और कोट्स. जिसे आप सोशल मीडिया के जरिए देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं. और देश के नागरिकों को राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक कर सकते हैं.
Best Desh Bhakti Shayari
जब आँख🔸 खुले तो धरती 🔸हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो 🔸यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी 🔸जाए तो कोई गम नही लेकिन
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान 🔸की हो।
लड़े जंग🔸 वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद🔸 हुआ |
मरते दम 🔸तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद 🔸हुआ ||
अब तक🔸 जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी 🔸है
जो देश🔸 के काम ना आये ,
वो बेकार जवानी🔸 है
दिलों की🔸 नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों 🔸को मारो
ये देश है 🔸खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को🔸 बचा लो
कभी सनम🔸 को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके 🔸देख लेना,
कोई महबूब 🔸नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके 🔸देख लेना..
desh ke liye shayari
देशभक्तों 🔸से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश🔸 का मान है
हम उस 🔸देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम🔸 हिंदुस्तान है
कुछ नशा 🔸तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की 🔸शान का है,
हम🔸 लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये भारत के🔸 सम्मान का है.
आजादी 🔸को हम अपनी कभी 🔸मिटा सकते नहीं,
कटा दें सर मगर सामने🔸 किसी के झुका 🔸सकते नहीं।।।
आज़ादी की🔸 कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनामी 🔸ना होने देंगे,
बची हो जो 🔸एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत माँ का आँचल नीलाम🔸 ना होने देंगे !.
करता हूँ 🔸गुज़ारिश हर रोज़🔸 भारत माँ से मैं,
हर जन्म मिले तेरी 🔸देश की मिट्टी में मुझे।।।
Desh Bhakti Quotes
चाहत यही है 🔸मुझसे भी इक नेक🔸 काम हो जाये,
हर इक सांस ये मेरी 🔸इस देश के नाम हो जाये।।।
अनेकता🔸 में एकता ही इस देश🔸 की शान है,
इसीलिए मेरा 🔸भारत महान है
न जियो धर्म 🔸के नाम पर न मारो 🔸धर्म के नाम पर,
सच्ची इंसानियत है वतन 🔸बस जियो🔸 वतन के नाम पर।।।
लिख रहा हूं मैं 🔸अजांम जिसका 🔸कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक 🔸कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना 🔸रहूँ पर ये वादा है🔸 तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों🔸 का सैलाब आयेगा
देशभक्ति की 🔸महक अब मेरे🔸 कपड़ों से भी आने लगी हैं,
अब तो 🔸मेरी धड़कन भी 🔸जय हिंद गाने लगी है।
Happy 15 August Shayari
मुझे ना🔸 तन चाहिए, ना 🔸धन चाहिए
बस अमन से🔸 भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि🔸 के लिए
और जब मरुँ🔸 तो तिरंगा कफ़न चाहिये
कुछ पन्ने 🔸पढ़ कर इतिहास के,
मेरे मुल्क के सीने में🔸 शमशीर हो गए,
जो लड़े जो🔸 मरे वो शहीद हो गए,
जो डरे जो झुके वो 🔸वजीर हो गए।
बलिदानों 🔸का सपना जब सच हुआ,
देश तभी आजाद🔸 हुआ,
आज 🔸सलाम करे उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये 🔸भारत गणतंत्र हुआ।
इतनी सी 🔸बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को 🔸जलाये रखना
लहू देकर🔸 की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल 🔸में बसाये रखना
दिल हमारे 🔸एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं🔸 इसकी शान,
जान लुटा 🔸देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा 🔸भारत महान।
26 January Shayari
देशभक्तों 🔸से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का🔸 मान है
हम उस 🔸देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम🔸 हिंदुस्तान है
वो जिंदगी 🔸ही क्या जिसमे
मोहब्बत वतन की सिमटी 🔸न हो,
वो मौत ही 🔸क्या जो तिरंगे में लिपटी न हो।
आन देश की, 🔸शान देश की, इस🔸 देश की हम संतान हैं !
तीन रंगों से🔸 रंगा तिरंगा, अपनी 🔸ये पहचान है !!
नफरत 🔸बुरी है न पालो इसे,
दिलो में खालिश है 🔸निकालो इसे,
न तेरा न मेरा🔸 न इसका न उसका,
ये सबका वतन है 🔸संभालों इसे।
देश के लिए🔸 मर मिटना 🔸कुबूल है हमें
अखंड भारत के🔸 सपने का जूनून है हमें
I Love My India Shayari
मैं मुल्क 🔸की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी 🔸जान है
इसकी 🔸रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां🔸 कुर्बान है।
तिरंगा🔸 है आन मेरी
तिरंगा ही है शान🔸 मेरी
तिरंगा 🔸रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती🔸 महान मेरी
चिराग 🔸जलते है तो जलने दो
आसमां रोशन होता🔸 है होने दो
बंद करो🔸 हिन्दू मुस्लिम को बाटने का धंधा
अब हमे मिलजुलकर एक🔸 तिरंगे के नीचे रहने दो।
कुछ नशा 🔸तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि 🔸की मान का है,
हम 🔸लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की🔸 शान का है…
जो देश के🔸 लिए शहीद हुए
उनको 🔸मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं🔸 को सींचा
उन 🔸बहादुरों को सलाम है।
Bharat Mata Ke Liye Shayari
अपनी 🔸आजादी को हम🔸 हरगिज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते हैं 🔸लेकिन सर झुका🔸 सकते नही!!
बड़े अनमोल🔸 हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न🔸 कर,
मेरा 🔸हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में 🔸दीवार ना कर।
मैं मुल्क🔸की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी 🔸जान है
इसकी🔸 रक्षा के लिए
मेरा दिल और 🔸जां कुर्बान है
वतन की 🔸मोहब्बत में खुद को🔸 तपाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए 🔸शर्त मौत से 🔸लगाये बैठे हैं!
ऐ मेरे वतन🔸 के लोगों तुम खूब 🔸लगा लो नारा
ये शुभ दिन है 🔸हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों 🔸ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर🔸 लो जो लौट के घर न आये
Desh Bhakti Status in Hindi
आओ झुक🔸कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम 🔸आता है,
कितने 🔸खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के 🔸काम आता हैं…
तैरना है तो🔸 समंदर में तैरो नालों🔸 में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो 🔸देश से करो औरों में क्या🔸 रखा हैं…
रात होते ही आप 🔸नींद में खो 🔸जाते है,
सूरज🔸 ढलते ही वो तैनात हो जाते है…
आशा करते हैं आप लोगों को आज की यह शायरी जरूर पसंद आई होगी अगर आप इसी तरीके की Shayari, Status और Quotes पसंद करते हैं तो आप गूगल पर hindisayari.com सर्च करें. और अगर आप अपनी कोई शायरी हमारी वेबसाइट के माध्यम से पब्लिश करना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में अपनी शायरी जरूर भेजें, धन्यवाद.