Friendship Sayari
Are you looking for the best friendship, status, Shayari, and quotes then your correct place because there available many types of friendship sayari and status like best friendship sayari, friendship status, dosti shayari, jigari dost ke liye shayari, Yari status, etc in Hindi. The hindisayari.com provide all type of Shayari and status that you can easily share on Instagram, Facebook, WhatsApp, SMS, etc.
दोस्ती का रिश्ता होता ही बहुत खास है, जो बात हम किसी को नहीं बता सकते वह अपने दोस्त को बड़ी आसानी से बता देते हैं यही कारण इस रिश्ते को और भी खास बनाता है तो इस खास रिश्ते के लिए हम लाए हैं खास दोस्ती शायरी जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
तेरे आते ही दोस्त🔸 महफ़िल सजने लगती है,
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने 🔸लगती है।
तू मुझे भूल जाएगा🔸 तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले🔸 तेरे लिए दुआ करूँगा..!
हमारा सबसे प्यारा🔸 दोस्त वहीं होता हैं,
जिसकों 🔸देखकर घरवाले बोलते हैं,
इसके साथ दोबारा 🔸दिखा,
तो टांगे 🔸तोड़ देंगे तेरी..
तू दूर है मुझसे 🔸और पास भी है,
तेरी🔸 कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो🔸 है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा🔸 भी है और खास भी है
लोग पूछते हैं🔸 इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा🔸 दोस्त तो साथ है…
कौन कहता है 🔸कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब🔸 बराबर होते हैं..!!
जिंदगी तो अकेले🔸 भी गुजारी जा सकती है दोस्त,
पर जहां तू ना हो वो दुनिया🔸 किस काम की…!
उदासी दूर हो🔸 जाती है जब वो कहता है,
फ़िक्र न कर अभी ये दोस्त🔸 तेरा जिन्दा है…!
दोस्ती में 🔸दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है🔸 जब वो,
जुदा होता है !
चाय में🔸 शक्कर न हो तो
पीने में क्या मजा
और🔸 लाइफ में , तुम्हारे जैसा
कमीने दोस्त ना हो तो ,
जीने में क्या🔸 मजा।
तुम बनके🔸 दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे,
की हम ये ज़माना ही 🔸भूल गये,
तुम्हे याद 🔸आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही 🔸भूल गये!
खामोशी भी🔸 इजहार से कम नहीं होती ,
सादगी भी सिंगार से कम🔸 नहीं होती,
ये तो अपना🔸 अपना ढंग है,
दोस्त वर्ना दोस्ती भी प्यार से 🔸कम नहीं होती
सच्चे🔸 दोस्तो को
सुख दुख की पहचान 🔸होती है,
तभी🔸 तो जमाने में
दोस्ती महान🔸 होती है।
मेरे यार🔸 तो बहुत अच्छे हैं,
दिल के बड़े सच्चे 🔸हैं,
अकल से🔸 थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने 🔸में पक्के हैं।
दोस्त 🔸भले ही एक हो,
पर ऐसा हो जो🔸 अल्फाजों से ज्यादा
खामोशियों🔸 को समझे।
कौन कहता है🔸 दोस्ती बर्बाद करती हैं,
निभाने🔸 वाले मिल जाए
तो दुनिया याद रखती🔸 हैं।
दोस्ती से कीमती🔸 कोई जागीर नही होती,
दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर🔸 नही होती।
दोस्ती यूँ तो 🔸कचा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर🔸 नही होती।
दोस्ती तो एक🔸 झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं🔸 वफ़ा का,
औरो के लिए 🔸चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन 🔸तोफा हैं खुदा का….!!!
वो दिल ही क्या 🔸जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी 🔸खुदा ना करे,
रहेगी तेरी दोस्ती🔸 मेरी जिंदगी बन कर,
वो बात और है, अगर जिंदगी 🔸वफ़ा ना करे…….!!!
हर एक मोड़🔸 पर मुकाम नही होता,
दिल के रिश्ते का कोई नाम 🔸नही होता,
चिराग की रोशनी🔸 से ढूंढा है आपकों,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान🔸 नही होता…
हमारी दोस्ती 🔸एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल 🔸भी अधुरी है।
अपनी जिंदगी🔸 के अलग उसूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी 🔸कबूल है।
वो दोस्त मेरी नज़र🔸 में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने 🔸आईने रखते है।
मुझे पागलो से 🔸दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार 🔸काम नहीं आता।
जब मोहब्बत🔸 हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम🔸 मिलाकर चलते हैं।
कुछ तुझपे उधार🔸 है कुछ मुझपे उधार है,
ये दोस्ती की मीठी यादें हमारी, चाय 🔸के कर्जदार है..‼
मुझपर दोस्तों का 🔸क़र्ज़ यु ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीं है ये क़र्ज़, मुझे कर्ज़दार🔸 रहने दो..‼
हमारे 🔸दोस्त भी,
किसी ताबीज से 🔸कम नहीं,
गले 🔸लगाते ही,
सारे गम खिंच🔸लेते हैं..
कुछ अलग शौक🔸 है मेरे दुनियावालों से,
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास🔸 रखता हूँ।
लोग कहते हैं🔸 की इतनी दोस्ती मत करो,
के दोस्त दिल पर सवार हो🔸 जाए,
में कहता हूँ 🔸दोस्ती इतनी करो के,
दुश्मन को भी तुम से🔸 प्यार हो जाए….!!!
जंगल मे शेर🔸 भी खामोश हो जाते है
जब हमारे दोस्त हमारे🔸 साथ होते है
दोस्ती की महफ़िल 🔸सजे जमाना हो गया,
लगता है खुलकर जिए जमाना🔸 हो गया,
कास कही मिल 🔸जाये वह काफिला दोस्तो का,
अपनो से बिछड़े जमाना हो🔸 गया…
हर मोड़ पर 🔸मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम🔸 नहीं होता,
चिराग की🔸 रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान🔸 नहीं होता
दोस्ती ज़िन्दगी 🔸का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये तन्हाई में🔸 भी खुश,
जिसे न मिले🔸 भीड़ में भी अकेला..
क्या कहे कुछ🔸 कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही 🔸जाता,
कुछ अच्छे 🔸दोस्त भी बना लीजिये ,
प्यार हर वक्त साथ नहीं 🔸देता.!!
कुछ लोग भूल के 🔸भी भुलाये नहीं जाते,
ऐतबार इतना है कि आजमाये🔸 नहीं जाते,
हो जाते हैं दिल 🔸में इस तरह शामिल कि,
उनके ख्याल दिल से मिटाये🔸 नहीं जाते।
सच्चा दोस्त🔸 मिलना बहोत ही मुश्किल है,
मैं 🔸खुद हैरान हूँ कि
तुम लोगों ने मुझे ढूढ़🔸 कैसे लिया.
हम दोस्ती🔸 निभाना जानते हैं,
ज़ख्म कितना भी गहरा 🔸हो दवा जानते हैं,
हमें भूलने की🔸 कोशिश न करना दोस्त,
हम गले दबाना भी अच्छे🔸 से जानते हैं…
जली को 🔸आग कहते हैं
बुझी को राख कहते 🔸हैं,
और जो चीज🔸 मेरे दोस्तों के पास नहीं,,
उसे🔸 दिमाग कहते हैं..