Raksha Bandhan Wishes 2022: रक्षाबंधन भारत का एकमात्र ऐसा त्यौहार है जो भाई बहन के रिश्ते को हर साल और मजबूती प्रदान करता है। इस त्योहार पर बहनें अपने भाइयों के लिए सुंदर-सुंदर राखियां ढूंढने में लग जाती है और भाई अपनी बहनों के लिए सुंदर Gift खरीदने मे लग जाते हैं और उन्हें खुश रखने का पूरा प्रयास करते हैं अपने इन प्रयासों के बीच आप कहीं अपनी बहन और भाई को राखी की शुभकामनाएं देना ना भूल जाए इसीलिए BoyStatus लाया है 100 से भी ज्यादा राखी की शुभकामनाएं जिससे आप अपने बहन और भाई को स्पेशल तरीके से राखी की बधाई दे सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन”का त्योहार।
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक।
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये त्योहार मुबारक।
बहन किस्मत से नहीं मिलती है,
बल्कि बहन खुद किस्मत होती है।
“हैप्पी रक्षा बंधन”
सबसे प्यारी है मेरी बहना,
सबसे न्यारी है मेरी बहना।
खुशियां चूमे कदम तुम्हारे,
और नहीं मुझको कुछ कहना।
रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार.
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
Special Raksha Bandhan wishes For WhatsApp >>
Happy Raksha Bandhan Status in Hindi
हल्दी से चंदन का मान होता है,
बहनों से भाई का सम्मान होता है।
“हैप्पी रक्षा बंधन”
बहना घर पर आई है
सुंदर राखी लाई है
“राखी के इस त्यौहार पर”
आप सबको बधाई हैं
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता.
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
राखी हो या भाई दूज हर पर्व को पर्व बनाती है
हर रिश्ता हो या त्योहार बहना बखूबी निभाती है
“हैप्पी रक्षा बंधन”
दिन तो बहुत खास है,
क्योंकि बहना मेरे पास है।
जिंदगी के हर मोड़ पर,
तेरा भैया तेरे साथ हैं।
“हैप्पी रक्षा बंधन”
Special Raksha Bandhan wishes For WhatsApp >>
Raksha Bandhan Wishes for Brother
Raksha Bandhan Quotes: रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है इस दिन बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की दुआ करती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करता है और फिर अपनी प्यारी बहन को एक प्यारा सा Gift देता है। पूरे परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहता है
जन्मों का हे रिश्ता हमारा,
प्यार ना कम हो पाएगा।
रक्षाबंधन का यह त्यौहार,
हर साल ही प्यार बढ़ाएगा।
“Happy Raksha Bandhan”
लड़ता है झगड़ता है पर,
प्यार बहुत वो करता है ।
मेरी एक खुशी के लिए,
क्या कुछ नहीं वो करता है।
Happy Raksh Bandhan Brother
सारे जमाने से जुदा प्यार भाई का होता है,
लाखों दुआओं को मिलाकर एक रूप भाई का होता है
“हैप्पी रक्षा बंधन भाई”
सारे जमाने से लड़ जाए
जब साथ भाई का होता है,
जो सिर पर सरताज बने
वो हाथ भाई का होता है
“हैप्पी रक्षा बंधन भाई”
अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले,
बहन की फ़िकर करता है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें!
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पोस्ट से संबंधित रिएक्शन हमें नीचे दें और Comment मे जरूर बताए आपको हमारी Wishes कैसी लगी धन्यवाद!