How To Become a Successful Blogger | कामयाब ब्लॉगर बनने की टिप्स | कमाए लाखों में

Become a Successful Blogger: आज के इस डिजिटल दौर में Blogging एक ऐसा माध्यम बन गया है जिसके जरिए हर कोई अपनी Knowledge को दुनिया तक पहुंचा सकता है और उसके साथ ही अच्छा खासा पैसा भी कमा सकता है, इस माध्यम के जरिए आप लाखों-करोड़ों लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं, एक किसी भी खास विषय पर ब्लॉगिंग कर हम लोगों को उस से संबंधित जानकारियां प्रदान कर सकते हैं जैसे शिक्षा, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, न्यूज़, स्टोरीज, शायरी, आदि.

एक Successful Blogger बनने के लिए हमें यह मानना होगा, कि हमारे ब्लॉगिंग करने का उद्देश्य मात्र पैसा कमाना नहीं है हम इसके माध्यम से लोगों को नई-नई जानकारियां प्रदान करना चाहते हैं उनकी सहायता करना चाहते हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते हैं, अगर आप मात्र पैसा कमाने के उद्देश्य से Blogging Start करते हैं तो यह आपको निराश कर सकता है, क्योंकि ब्लॉगिंग से पैसा आने में कई बार सालों व महीनों का समय लग जाता है.

ब्लॉगिंग करने से पहले आपको यह अच्छे से जान लेना चाहिए कि आप किस संदर्भ में रुचि रखते हैं अगर आप अपने रुचि के विषय के अनुसार ही ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको सफलता मिलने के Chance काफी हद तक बढ़ जाते हैं, यह सफर आपके लिए रोमांच और अनुभव भरा हो सकता है और आप अपनी खुद की Audiance Build कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के कुछ टिप्स.

1. Choose a Best Nich

सबसे पहले आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि यह Nich क्या होती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि किसी एक Topic पर अच्छी जानकारी रखते हैं और उसके संबंध में अच्छी जानकारी लोगों को प्रदान कर सकते हैं तो उसे आप एक अच्छा Nich बोल सकते हैं, जैसे मान लो कि मैं एक डॉक्टर हूं और मैं लोगों को हेल्थ संबंधित सलाह देने में सक्षम हूं तो मैं यहां पर Health Nich से संबंधित Post Publish करना चाहूंगा तो यह मेरा एक Nich है.

इसी तरीके के कई सारे Nich या Topic पर आप अपने पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं जैसे कि News, Traveling, Shayari, Job Blog, etc. ऐसी कई सारे Niches जो आप पसंद करते हैं उससे संबंधित आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं, और उससे संबंधित लोगों को नई नई जानकारियां प्रदान कर सकते हैं.

2. Choose A Good Domain Name

किसी भी ब्लॉग के सक्सेसफुल होने में डोमेन नेम का बहुत ही अहम रोल होता है, डोमेन नेम एक ऐसा नाम होता है जिस नाम से लोग उसे सर्च करते हैं जैसे Thehind.net यह हमारा डोमेन है इसके माध्यम से ही आप लोग हमें जानते हैं, एक अच्छा डोमेन नेम चेंज करने का मतलब यह होता है कि डोमेन अधिक लंबा नहीं होना चाहिए, डोमेन आपके Nich से संबंधित होना चाहिए, दोनों में कोई भी Special Character नहीं होना चाहिए, डोमेन का एक्सटेंशन .com, .net, .org होना एक अच्छे डोमेन की निशानी है.

आज गूगल पर कई सारे Domain Providers मौजूद हैं जैसे Godaddy And Hostinger बहुत ही पॉपुलर डोमेन और होस्टिंग प्रोवाइडर है, यहां से आप अपनी मनपसंद का डोमेन परचेज कर सकते हैं, इस डोमेन नेम को आप Blogger या WordPress के साथ अटैच कर सकते हैं, क्या आप जानते हैं WordPress और Blogger क्या होता है

WordPress

वर्डप्रेस एक Open Source Platform है जिसे आप अपने होस्टिंग पैनल पर सेटअप कर सकते हैं यहां पर आपको पोस्ट पब्लिश करने के कई सारे Options मिल जाते हैं और Security की बात करें तो यह बहुत ही Secure माना जाता है कई सारे Popular Blog जो WordPress पर ही बने हैं, इसे बनाने के लिए आपको किसी भी Coding Knowledge की आवश्यकता नहीं है यहां पर आपको कई सारे ऐसे plugins मिल जाते हैं जिन्हें यूज कर आप एक अच्छा Blog तैयार कर सकते हैं,

WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको कई सारे Premade Themes मिल जाते हैं जिन्हें आप Directly Install कर अपना Blog तैयार कर सकते हैं, अगर Adsense की बात करें तो यहां पर Adsense Account बहुत ही सिक्योर रहता है, यहां पर ऐड पब्लिश करने से संबंधित आप कई सारे पैरामीटर्स को सेट कर सकते हैं, और गूगल पर इनवेलिड एक्टिविटी उसको भी कंट्रोल कर सकते हैं.

Blogger

यह गूगल के द्वारा प्रदान किया गया एक Open Source Blogging Platform है वहां पर आपको कुछ Limited Options मिल जाते हैं जिसकी सहायता से आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं और पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं, उसने आपको किसी भी प्रकार की होस्टिंग Purchase करने की आवश्यकता नहीं होती है, यहां पर गूगल आपको फ्री में स्टोरेज प्रोवाइड करता है जहां पर आप अपने डाटा को सेव रख सकते हैं. लोडिंग स्पीड की बात करें तो यह आपको वर्डप्रेस से बेहतर ही Perfomance प्रदान करता है.

यहां पर आप बढ़ते की तरह plug-ins का यूज नहीं कर सकते यह बहुत ही लिमिटेड फंक्शंस के साथ आता है, और ब्लॉक बनाने के लिए आपको यहां पर कुछ लिमिटेड Templates ही प्रोवाइड किए जाते हैं, इसके अलावा आप Third Party से भी Blogger Templates Perchase कर सकते हैं और अपना ब्लॉग तैयार कर सकते हैं, वर्डप्रेस की तरह आप यहां पर इनवेलिड एक्टिविटीज को कंट्रोल नहीं कर सकते,

3. Select Best Hosting

जब आप एक ब्लॉक तैयार करते हैं तो आपको अपना डाटा ऑनलाइन रखने के लिए एक Hosting की आवश्यकता पड़ती है जहां पर आप अपने डाटा को सेव रख सकते हैं, जो भी हम कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उसमें हम कई सारी Images, Characters या फिर अन्य Document भी अपलोड करते हैं यह सारे डाक्यूमेंट्स होस्टिंग पर से हो जाते हैं जहां पर कोई भी इसे एक Vailid URL के जरिए Access कर सकता है.

आज डिजिटल मार्केट में आपको कई सारे होस्टिंग प्रोवाइडर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे Hostinger, Bigrock, Bluehost, etc. आप अपने बजट के अनुसार कोई भी एक अच्छी होस्टिंग खरीद सकते हैं और उस पर अपना ब्लॉक Set-Up कर सकते हैं

4. Read Competitor’s Blog

एक Successful Blogger बनने के लिए सबसे पहली बात यह है कि आपको यह जानना होगा कि लोग किस तरीके के आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं और किस विषय पर अपनी रूचि दिखाते हैं, इसके लिए आप अपने Competiter Blogger के content को देख सकते हैं और उससे कुछ आईडिया लेकर अपनी पोस्ट में अपडेट कर सकते हैं, यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने आर्टिकल को काफी हद तक Attractive बना सकते हैं और उसमें अधिक से अधिक Information Add कर सकते हैं.

मान लीजिए आप न्यूज़ से संबंधित एक ब्लॉग तैयार करते हैं, तो अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने से पहले आपको कई सारी Information Collect करनी होगी जैसे कि किस तरह की न्यूज़ हाल ही में घटित हुई हैं, तो इसके लिए आप अन्य न्यूज ब्लॉग या फिर यूट्यूब के माध्यम से डाटा कलेक्ट कर सकते हैं और अपने आर्टिकल में ऐड कर सकते हैं.

5. Collect More Knowledge About Nich

किसी एक विशेष Nich पर आप ब्लॉक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस विषय के संदर्भ में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, और लोग उस विषय से संबंधित किस प्रकार की जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं यह भी आपको जान लेना चाहिए.

अगर आपको जिस विषय पर लिखने का शौक है उस विषय पर आपका ब्लॉग हैं तो आपको आर्टिकल लिखने में अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन अगर आप उस विषय पर Blog लिखते हैं जिस विषय पर आपने कभी अध्ययन नहीं किया तो ऐसे में आपको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, और कई सारा डाटा कलेक्ट करने में आपको समय लग सकता है, तो सबसे बेहतर यही होगा कि आप अपनी रूचि के अनुसार ही अपना ब्लॉग शुरू करें.

6. Don’t Copy Other Blogger

कई सारे नए ब्लॉगर होते हैं जो पहले से ही तैयार किए ब्लॉक में से डाटा को कॉपी करते हैं और अपने आर्टिकल में पब्लिश कर देते हैं, ऐसी स्थिति में गूगल आपके ब्लॉक की रैंकिंग को डाउन कर सकता है, और इस तरीके के ब्लॉग पर आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलना भी मुश्किल हो जाता है, तो सबसे अच्छी बात यही रहेगी कि आप अपनी मेहनत से अपना आर्टिकल पब्लिश करें,

आर्टिकल पब्लिक करने से पहले एक बार अपने द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन कर ले, कि वह सही है या गलत इसके लिए आप दूसरे के ब्लॉग पर दी गई जानकारियों की सहायता ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपको केवल वहां से आईडिया लेना है ना कि पूरा कंटेंट.

7. Write Informative Articles

किसी भी आर्टिकल के रैंक होने का प्रमुख कारण उसके अंदर दी गई जानकारियां होती हैं, अगर आप अपने आर्टिकल में ऐसी जानकारियां प्रदान कर रहे हैं जो किसी अन्य ब्लॉगर ने नहीं प्रदान की है, ऐसे आर्टिकल्स को गूगल अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में आपकी मदद करता है और आपके इंप्रेशंस को इंप्रूव करता है. पहले से प्रदान की गई जानकारी को अगर हम दोबारा पब्लिश करते हैं तो गूगल इस आर्टिकल को Ignore करता है और यहां पर आपको ज्यादा इंप्रेशन भी देखने को नहीं मिलता.

ऐसे में आप गूगल पर कुछ यूनिक पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं या फिर पहले से पब्लिक पोस्ट में कुछ यूनिक ऐड कर उन्हें पब्लिश कर सकते हैं, ऐसे में आपके ब्लॉग के Success होने के Chance काफी हद तक बढ़ जाते हैं

8. Publish Posts Everyday

गूगल पर पोस्ट रेगुलेशन का भी एक अहम रोल होता है जब हम रोजाना एक साइकल में पोस्ट पब्लिश करते हैं तो गूगल के क्राउलर्स को यह पता रहता है कि हर रोज इसी समय पर कोई ना कोई अपडेट इस ब्लॉग पर होती हैं तो वह अपने क्राउलर्स के जरिए आपके ब्लॉग को अपडेट करते रहते हैं जिससे आपकी Blog की रेटिंग अच्छी होती हैं.

हमें गूगल पर पोस्ट पब्लिश करने का एक निश्चित समय तय करना होगा, अगर आप रोजाना पोस्ट पब्लिश करते हैं तब तो कोई बात नहीं लेकिन, लेकिन अगर आप Week में एक बार पोस्ट पब्लिश करना चाहते हैं तो आपको हर Week उसी दिन पोस्ट पब्लिश करना जरूरी है, इस समय अंतराल को आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं, और उसे अपनी पब्लिश साइकिल में ला सकते हैं.

9. Collect More Viwers

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एकमात्र जरिया आपकी ऑडियंस पर निर्भर करता है, अगर आपके पास अच्छी मात्रा में ऑडियंस हैं तो आप किसी भी जरिए से ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं, चाहे वह Adsense, Admob, Affilite Marketing आदि. इन सब की Earning आपकी Audiance पर निर्भर करती है.

तो अपनी Audiance Build  करने का सबसे अच्छा तरीका है सोशल मीडिया, जहां पर आप Pages बना सकते हैं, Group बना सकते हैं, या फिर Qura पर Question भी कर सकते हैं, यहां से भी आपको अच्छा खासा Traffic देखने को मिल जाता है. अगर आप अपने आर्टिकल से रिलेटेड यूट्यूब पर कोई वीडियो भी अपलोड करते हैं, तो वहां से भी आप को ट्रैफिक मिलने की संभावना है अधिक हो जाती हैं.

10. Write SEO Friendly Article

आपका आर्टिकल गूगल में तब तक Search Result में नहीं आता जब तक कि उसे Propper तरीके से लिखा नहीं गया हो Propper तरीके से मेरा आशय SEO से हैं, SEO मतलब Search Engin Optimization . अगर आप गूगल के पैरामीटर के अनुसार अपनी पोस्ट पब्लिश करते हैं तो काफी हद तक चांस रहता है कि गूगल आपकी पोस्ट को सर्च रिजल्ट में दिखाएं. अपनी पोस्ट का SEO करने के लिए वर्ड पर कई सारे SEO  plug-ins मौजूद हैं जिसके माध्यम से आप अपने आर्टिकल का SEO कर सकते हैं.

अपने आर्टिकल का SEO करने के लिए आपको अपने तैयार किए गए Keywords के अनुसार पोस्ट में वर्ड्स ऐड करने होते हैं, पोस्ट के अंदर बार-बार कीवर्ड को यूज करने का मतलब यह नहीं है कि आप अपनी पोस्ट के अंदर Keywords की भरमार कर दें, यहां पर आपको एक लिमिटेड और अच्छे तरीके से कीवर्ड की Stuffing करनी होती हैं, इसके साथ ही आपको अपने आर्टिकल में Title का भी ध्यान रखना होता है Titles में Keywords का होना एक अच्छी SEO की निशानी मानी जा सकती हैं, इसके साथ ही अपने आर्टिकल की लंबाई 1000 Words से अधिक की रख सकते हैं. तो इस तरीके से आप अपने आर्टिकल का SEO कर सकते हैं

11. Create Backlinks Daily

Backlinks के बारे में बात करने से पहले यह जान लेते हैं कि बैकलिंक्स होती क्या है बैकलिंक्स बेसिकली हमारी ऐसी लिंक्स होती है जो किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग पर लिस्ट होती हैं, जब भी कोई विजिटर उस लिंक पर क्लिक करता है तो वह डायरेक्ट हमारी वेबसाइट पर आ जाता है इस प्रकार की लिंक को बैकलिंक्स कहा जाता है. जो दो प्रकार की होती है Dofollow Backlinks और Nofollow Backlinks. इन बैकलिंक्स का सबसे अच्छा फायदा यह है, कि इससे हमारे ब्लॉक का DA PA इंप्रूव होता है, और जितना अधिक किसी वेबसाइट या ब्लॉक कर DA PA  होता है वेबसाइट उतनी ही Authantic मानी जाती हैं.

हमें हर रोज कम से कम 10 से 15 बैकलिंक्स क्रिएट करने चाहिए इसके लिए हम किसी अन्य ब्लॉग से कांटेक्ट भी कर सकते हैं या फिर उनके कमेंट इन्फेक्शन में अच्छे-अच्छे कमेंट के साथ अपनी लिंक को भी ऐड कर सकते हैं इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग से संबंधित अकाउंट बनाकर भी बैकलिंक्स क्रिएट कर सकते हैं, सोशल मीडिया से बनाए गए बैकलिंक्स High DA PA वाले होते हैं, जो आपकी वेबसाइट को काफी हद तक Increase करने में मदद करते हैं.

12. Publish A Video Of Article Related

आपने अक्सर कई सारे ब्लॉग या वेबसाइट में देखा होगा कि जब भी हमको आर्टिकल पढ़ रहे होते हैं उसके Bottom में आपको एक यूट्यूब का वीडियो भी नजर आता है, यह वीडियो डायरेक्ट लिंक के Throuh आपके ब्लॉग में दिखाया जाता है, ऐसा करने से आपके आर्टिकल का सर्च रिजल्ट में काफी अच्छा Performance नजर आता है, और यह गूगल को एक अच्छा संकेत देता है कि आर्टिकल में दी गई जानकारी Authantic हैं.

इसके साथ ही आप इस वीडियो के जरिए यूट्यूब से भी अपने ब्लॉग पर ऑडियंस ला सकते हैं, इसके लिए आपको आपके वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपके ब्लॉग का लिंक डालना होगा, और वीडियो में आपको यह भी बताना होगा कि अधिक जानकारी के लिए आप डिस्क्रिप्शन में दी गई लिंक पर विजिट कर सकते हैं, तो ऐसा करने से आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक Increase तो होगा ही, साथ ही आपकी Earning में भी इजाफा होगा.

13. Included Attractive Images in Post

जब भी हम कोई ब्लॉग पढ़ते हैं तो उसमें दी गई Imges के अनुसार ही हमें उसमें Interest आता है, अगर आप बिना किसी Image के कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो लोगों का Interest उसे पढ़ने में बिल्कुल भी नहीं होगा, इसके लिए आप आर्टिकल से रिलेटेड अच्छी-अच्छी इमेजेस को अपने पोस्ट के अंदर ऐड कर सकते हैं और अपने यूजर Engagement को बेहतर बना सकते हैं.

पोस्ट में Image Add करने से आपको दो फायदे होंगे पहला फायदा तो यह होगा कि आपका यूजर इंगेजमेंट बहुत ही अच्छा होगा और दूसरा फायदा यह होगा कि गूगल पर अगर कोई इमेज आप की डिस्प्ले होती है तो काफी हद तक चांस बना रहता है कि लोग उसे क्लिक करें और डायरेक्ट आपकी वेबसाइट पर आ जाए. इससे आपका ट्रैफिक भी इनक्रीस होगा और यूजर इंगेजमेंट भी बेहतर होगा.

14. News Letter Subscribe का उपयोग करे

अगर आप बढ़ते पर ब्लॉगिंग करते हैं तो वहां पर आपको कई सारे Tools मिल जाते हैं जहां से आप News Letter का Subscription अपने Visiters के द्वारा ले सकते हैं इसका सबसे अच्छा फायदा यह होता है कि जब भी आपको नया आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो आप अपने सब्सक्राइब किए हुए यूजर्स को डायरेक्ट टारगेट कर सकते हैं और उन्हें अपनी पोस्ट पर Visit करने के लिए एक लिंक भेज सकते हैं.

इसके जरिए आप अपने खुद का एक Audience Build कर सकते हैं, ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए आप इसे एक महत्वपूर्ण कदम मान सकते हैं, क्योंकि आप लाखों की संख्या में लोगों को जोड़ सकते हैं, उन्हें अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं, जिससे कि आप की वेबसाइट की रैंकिंग काफी हद तक इंप्रूव हो जाएगी.

  • How To Start A Blog
  • Event Blogging Script

तो आज किस आर्टिकल में हमने जाना कि गूगल पर Blogging करने के लिए हमें कई सारे पूरे पैरामीटर्स को फॉलो करना पड़ता है और कई सारी इनफार्मेशन को कलेक्ट करना पड़ता है तब जाकर ही हम दूसरों को सही जानकारी आसान भाषा में समझाने में सक्षम बन सकेंगे, और यही एक ब्लॉगर के सफलता की कुंजी है. तो आशा करते हैं आपको आज का यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा आर्टिकल के संबंध में अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपका रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद!

Leave a Comment