कामयाब होने के लिए अकेले🔸 ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते हैं🔸 जब आप कामयाब होने लगते हैं!
अगर भाग्य पर भरोसा हैं🔸 तो जो तक़दीर मे लिखा हैं वही पाओगे,
और अगर खुद पर भरोसा है 🔸तो जो चाहोगे वही पाओगे!
जब आप अपने 🔸सपनों की ओर बढ़ते हैं,
तो जिंदगी आपके साथ भी🔸 खड़ी होती है!
अपने हौसलों को ये मत बताओ🔸 कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ🔸 कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है!
सफल सिर्फ सपनों🔸 के लिए मत बनो,
बल्कि उनके लिए भी बनो जो🔸 तुम्हारा मजाक उड़ाते हैं!