जिंदगी के 🔸सबसे बड़े रिश्ते हमारे,
सपनों और मेहनत से 🔸होते हैं!
जिंदगी बदलने 🔸के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए🔸 समझना पड़ता है!
बस आपको अपने 🔸कदमो पर भरोसा होना चाहिए ,
क्यूंकि इस दुनिया की तो राह🔸 में रोड़ा अटकाने की आदत है!
जिंदगी में एक दौर🔸ऐसा भी आएगा,
जब तुमसे जलने वाले खुद ही🔸 जलकर राख हो जाएंगे!