चुपके से 🔸आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके 🔸बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला 🔸है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम 🔸नज़र आते हो
तमन्ना है मेरे 🔸मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस 🔸पर नाम तुम्हारा हो
घायल कर🔸 के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत🔸 मुझसे,
लहू-लहू था🔸 दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा🔸 बेइंतहा-बेइंतहा
तेरे सीने से लगकर🔸 तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू🔸 बन जाऊँ,
फासले ना रहें 🔸कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू🔸 बन जाऊँ