Get Best Love Sayari like Romantic Sayari, Pyar Sayari, Sayari For GF, Cute Sayari, I Love You Sayari, Romantic Love Sayari, Love Sayari For GF, Sweet Sayari, Attitude Love Sayari, Proposal Sayari, Heart Touching Love Sayari, Heart Touching Love Sayari, GF Sayari, Funny Love Sayari, Pyar Wali Sayari, One Side Love Sayari, Mohabbat Sayari, etc.
आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं प्यार भरी रोमांटिक शायरी जिसे आप अपनी क्रश के साथ Facebook, Instagram और WhatsApp आदि सोशल मीडिया पर बड़ी ही आसानी से शेयर कर सकते हैं. यहां पर आपको मिल जाती है 250 से भी अधिक Love Sayari in Hindi.
हमारे द्वारा दी गई शायरी से आप अपने प्यार के साथ बात करते-करते एक अच्छा सा खुशनुमा माहौल बना सकते हैं, साथ ही यहां आपको मिल जाती है प्यार भरे प्रपोजल (Love Proposal) जिसके जरिए आप अपने प्रपोज करने के तरीके को बड़ा स्पेशल बना सकते हैं.
Best Love Sayari in Hindi

इश्क में 🔸कोई उसूल होता है
यार जैसा भी हो कबूल🔸 होता है
रब से क्या 🔸मांगू तेरे वास्ते
सारी खुशियां बिछे 🔸तेरे रास्ते
हर दुआ 🔸कबूल हो तुम्हारी
सजदा तेरा कर ए खुदा🔸 के फरिश्ते
उस चांद🔸 को बहुत गुरूर है
समझता है अपने 🔸पास नूर है
अब कैसे 🔸मैं उसे समझाऊं
मेरे पास भी कोहिनूर🔸 है
अंदाजा मेरी 🔸मोहब्बत का क्या 🔸लगाओगे
हम तो🔸 खुली किताब हैं
तुम्हारा नाम सुनकर🔸 ही मुस्कुरा देते हैं
नजर हमारी🔸 जब तुमसे मिली
जिंदगी को हर खुशियां🔸 मिली
तुम रहना 🔸साथ हमेशा मेरे
क्योंकि जिंदगी मेरी तुमसे हैं🔸 खिली
यह भी पढ़ें: Romantic Love Sayari
Heart Touching Love Sayari

अगर है इश्क 🔸तो असर भी होगा
जितना इधर हैं उतना उधर 🔸भी होगा
जिंदगी का 🔸वह पल भी खास होता है
जब आपका चाहने वाला आपके🔸 पास होता है
अजनबी भी 🔸खास होने लगता है
जब प्यार का अहसास 🔸होने लगता है
इश्क है या 🔸खता है
मैं नहीं 🔸जानता
पर जो🔸 तुमसे है
वह किसी और 🔸से नहीं
प्यार में🔸 एहसास होता है
जो बहुत खास🔸 होता है
प्यार 🔸मिले या ना मिले
पर सुकून उसके 🔸पास होता है
यह भी पढ़ें: Heart-Touching Shayari
Romantic Love Sayari

थोड़ी गुस्से🔸 वाली थोड़ी नादान हो तुम
पर जैसी भी हो मेरी🔸 जान हो तुम
दिल करता है🔸 तुमसे बात करता रहूं
सुबह से 🔸रात करता हूं
बहुत🔸 मोहब्बत करते हैं आपसे
चाहो तो इम्तिहान🔸 ले लो
एक नंबर 🔸भी कम आए तो
बेशक हमारी जान🔸 ले लो
बार-बार🔸 हम पर
मोहब्बत का इल्जाम🔸 लगाती हो तुम
कभी पूछा है🔸 तुमने आईने से
कितनी खूबसूरत🔸 हो तुम
आती है🔸 याद जब तुम्हारी
तेरे ख्यालों में खो 🔸जाते हैं
मिलोगे 🔸ख्वाबों में तुम हमें
यही सोचकर हम🔸 सो जाते हैं
क्या बताऊं🔸 दोस्तों प्यार मेरा कैसा है
चांद तो नहीं है वो पर चांद🔸 उसके जैसा है
यह भी पढ़ें: Cute Love Shayari
Funny Love Sayari

तुम मुझे 🔸भूल जाओ ऐसा 🔸मैं होने नहीं दूंगा
इतना मारूंगा🔸 तुम्हें फिर भी रोने🔸 नहीं दूंगा
जब तक नजर🔸 तुम नहीं आती
दिल में एक बेचैनी 🔸सी रहती है
पता नहीं कौन🔸 सी विटामिन की कमी है
लड़की अगर ब्यूटी 🔸पार्लर से आई है
तो पुष्पा 🔸तो क्या उसका बाप भी झुकेगा
तेरे इश्क में रो-रो 🔸कर हमने दरिया बहा दिए
थोड़ी गर्मी क्या लगी हमें, हम🔸 उसमें नहा दिए
इंडिया में 🔸सरकार हो या शादी
सबको एक साल में खुशखबरी🔸 चाहिए
तुम डीपी 🔸बदलती रही
पर हमें आधार कार्ड पर🔸 अड़े रहे
ओरिजिनल 🔸नहीं तो फोटो कॉपी दोगी
यही सोचकर हम धूप🔸 में खड़े रहे
यह भी पढ़ें: Nok jhok Love Shayari
I Love You Sayari

इजहार तो🔸 हम रोज ख्यालों में करते हैं
पर सामने जब तुम 🔸आते हो
लबों पर 🔸शब्द नहीं बवाल आता है
जी करता🔸 है कि आज
दिल के सारे राज ही 🔸खोल दु
सुहाने 🔸आज इस मौसम मे तुझे
I Love You 🔸बोल ही दु
हर पल 🔸दिल में तेरा ख्याल रहता है
हर पल दिल में उठता🔸 एक सवाल रहता है
आओगे कब🔸 तुम मिलने हमें
इस दिल को 🔸सुकून तुमसे रहता है
आई लव यू
बार-बार🔸 सवाल करते हो
कितनी मोहब्बत 🔸है हमसे
हर जन्म🔸 में साथ हो तुम मेरे
यही दुआ है 🔸बस रब से
मेरे सीने की 🔸जो धड़कन धड़कती है
कभी कान लगाकर🔸 सुनना
तुमसे मिलने के🔸 लिए कितना तड़पती है
यह भी पढ़ें: I Love You Sayari
One Side Love Sayari

फर्क नहीं 🔸पड़ता
किसने कितना 🔸चाहा तुम्हें
कोई ना 🔸चाहेगा तुम्हें इतना
हम चाहते हैं जितना 🔸तुम्हें
परछाई आपकी🔸 हमारे दिल में रहेगी
याद आपकी हमारी आंखों🔸 में रहेगी
भले ही आप 🔸हमें भुला दे
मोहब्बत आपकी हमारी 🔸सांसों में रहेगी
Attitude Love Sayari

जिस्म से 🔸प्यार होता तो
हसीनाओं की कमी 🔸नहीं है बाजारों में
बस एक दिल 🔸लगी थी तुमसे
इसलिए दिल ने तुम्हें चुना🔸 हजारों में
बेवकूफ नहीं थे 🔸हम जो तेरी हर बात मानते थे
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ🔸 नहीं चाहा मैंने
नजरे ना 🔸होती तो नजारा भी ना होता
दुनिया में हसीनो का 🔸गुजारा भी ना होता
ना लड़कियां 🔸आंखें ना होता प्यार
और बेवफा उसे यारा भी 🔸ना होता
यह भी पढ़ें: Attitude Shayari
Proposal Sayari

मेरी हर सांस 🔸में तुम हो
मेरी हर 🔸खुशी में तुम हो
तेरे बिन🔸 जिंदगी मेरी कुछ नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी🔸 तुम हो
आंखों की 🔸चमक और पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हंसी और लबों 🔸की मुस्कान हो तुम
धड़कता है 🔸दिल मेरा तुम्हारे एहसास से ही
फिर कैसे ना कहूं कि🔸 मेरी जान हो तुम
रब से मांगी 🔸हुई मेरी दुआ हो तुम
मेरे इश्क की एकमात्र 🔸गवाह हो तुम
इश्क के काफिरों 🔸को मुकाम नजर आ ही जाता है,
सितारों की महफिल में चांद नजर🔸 आ ही जाता है
यह भी पढ़ें: Love Sayari For GF
Mohabbat Sayari

बेकरार करके 🔸दिल को सुकून दे जाते हो,
पल पल तरसते है एक🔸 झलक पाने को
ये हुनर कहा 🔸से लाते हो।
हो जाए दीदार 🔸तेरा तो दिन 🔸सुहाना हो जाता है,
पास रहा करो , इस दिल 🔸को चैन तुम्हारे पास आता है।
हँसता हुआ🔸 चेहरा तेरा सारे🔸 गम भुला देता है,
लोग नशा करते है, वो 🔸काम तेरा चेहरा कर देता है।
मोहब्बत 🔸नहीं मेरी आदत 🔸बन गई हो तुम
थोड़े से भी ना छूटे 🔸ऐसी लत बन गई हो तुम
तुम्हें मोहब्बत 🔸है या नहीं हमसे
हम नहीं जानते
पर मेरे दोस्त 🔸तेरी कसम देकर
आज भी हमें मना लेते हैं
Sad Love Sayari

फर्क तो था हम 🔸दोनों की मोहब्बत में
हमें सिर्फ उनसे थी
और उन्हें 🔸हमसे भी थी
बेवफाओ से🔸 प्यार की क्या उम्मीद करें
पतझड़ में बहारों की 🔸क्या उम्मीद करें
तुमे खोने का 🔸दर्द तो बहुत है।
पर अब पाने को 🔸चाहत नही रही।अच्छे होते हैं वो 🔸लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले 🔸बहुत रुलाते हैं।मोहब्बत का 🔸दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
एक बात कहूँ उसने 🔸रुलाया बहुत है।
यह भी पढ़ें: Sad Love Shayari
यह भी पढ़ें: More Love Shayari
आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी (Love Sayari) पसंद आई होगी अगर आपको भी शायरी लिखना और पढ़ना पसंद है तो आप बॉय स्टेटस के साथ अपनी शायरी इसको शेयर कर सकते हैं. हम आपकी शायरी को उचित कैटेगरी के साथ पब्लिश कर देंगे धन्यवाद.