
चूम लूँ तेरे🔸 गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की🔸 फरमाहिश है !
खुद नहीं जानती 🔸तुम कितनी प्यारी हैं,
जान है🔸 हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क🔸 नहीं पड़ता,
तुम कल भी🔸 हमारी थी और आज भी हमारी है !
दिल में तेरी 🔸चाहत
लबों🔸 पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर🔸 या ना कर
मेरी🔸 जिंदगी तेरे नाम है
मंजिल 🔸भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो 🔸आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो 🔸और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी 🔸तुम ही हो।