Romantic Shayari for GF

Romantic Shayari for GF
Romantic Shayari for GF

मेरी🔸 जान मेरी वफ़ा हो तुम ,
उस कुदरत का 🔸दिया हुआ
एक नायब🔸 तोहफा हो तुम

खुद नहीं🔸 जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से 🔸प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से🔸 कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज🔸 भी हमारे हो आप

तुम्हें चाहूं🔸 अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता🔸 इश्क़ हो तुम

तुम्हारे साथ 🔸खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी 🔸दुनिया पूरी हो जाती है

Leave a Comment