कुछ सोचता हूँ 🔸तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम🔸 आ जाता है,
कब तक छुपा🔸 के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार🔸 आ जाता है।
लिख दूँ तो🔸 लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल🔸 तुम हो,
माँग लूँ 🔸तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत 🔸भी तुम ही हो।
उसके साथ 🔸रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत 🔸सी हो गयी,
एक पल भी न मिले 🔸तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत🔸 सी हो गयी,
जी चाहता हैं 🔸तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लंबी🔸 सी रात हो,
आपको पा कर 🔸अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना 🔸नहीं चाहते
यह आलम है हमारा 🔸आपकी जुदाई का
आँखों में नींद 🔸है मगर सोना नहीं चाहते…!!!
50+ Best Romantic Love Shayari in Hindi for Girlfriend | GF के लिए शायरी