100+ Sad Alone Quotes And Status In Hindi

Sad Alone Quotes And Status : दोस्तो आपने हमेशा गौर किया होगा की लोग आपके अच्छे समय मे आपके साथ खड़े रहते है, लेकिन जब वो बुरे वक़्त मे आपके साथ छोड़ जाते है तो आप बिलकुल अकेले पड जाते है और आप दुखी हो जाते है । तब आप अपना ज़्यादातर समय Online बिताते है और अपने मन की भावनाओ को Social Media पर Share करते है।  तो इसके लिए Boy Status लाया है बहुत अच्छे Sad Alone Quotes और Status जिसे आप social Media पर Share कर अपनी Feeling व्यक्त कर सकते है.

Best Sad Alone Quotes And Status In Hindi

Sad Alone Quotes And Status
Sad Alone Quotes And Status

बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है…
बुरा बन गया हूँ अपनों की मेहरबानी है…!!

आज इतना अकेला महसूस किया खुद को….
जैसे लोग दफना  के चले गए हो…..।।

कमाल है ना, आंखें तालाब नहीं है फिर भी भर आती हैं,
और इंसान मौसम नहीं है फिर भी बदल जाता है।।

हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग
असल जिंदगी में बहुत अकेले होते है…

खामोशी को चुना है मैंने
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने

कितनी जल्दी दूर हो  जाते हैं वो लोग जिन्हें,
हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं  चाहते..।

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
जिन्दगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते..!

बहुत बुरा लगता है जब हमसे घण्टों बात करने वाले के पास
आजकल मिनट का वक्त नहीं है….

स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है, पर अपना  कोई नहीं..

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे

यह भी पढ़ें: Sad Alone Shayari

Sad Alone Heart Touching Status Quotes

Sad Alone Heart Touching Status Quotes
Sad Alone Heart Touching Status Quotes

जिंदगी ने भी हमारे साथ, कई खेल खेले हैं।
सुख में तो पूरी महफिल थी, पर दुःख में अकेले हैं।।

बचपन में अंधेरे से डर  लगता था.
आज उसी अंधेरे में शुकुन मिलता है.

खफा नहीं किसी से बस् अब अंदाज़ बदल लिया है।
कुछ लोग जो अब तुक खास थे, उन्हें आम कर दिया है।

आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलते हो मेरे साथ,
उसने भी हंसके कहा और कौन है तेरे साथ..!!

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं..!!

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ
कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन ?

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..!!

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से  गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से  गुजरे..!!

Sad Alone Quotes & Love Status in Hindi

Sad Alone Quotes
Sad Alone Quotes

प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए,
प्यार तो उससे होता है जिसके बिना ना रहा जाए..!!

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है..!!

मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती सिर्फ बढती है,
या तो सुकून बन कर या दर्द बन कर..!!

कर दिया न फिर से  तन्हा,
कसम तो ऐसे दी थी जैसे तुम सिर्फ मेरे हो..!!

काश की वो लौट आए मुझसे ये कहने,
की तुम होते कौन हो मुझसे दूर होने वाले..!!

दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर,
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे..!!

हमारे पास तो बस तेरी यादें है,
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो जिसके पास तू है..!!

जितना हम लोगों को खास समझते हैं,\r\n
उतना ही लोग हमे बकवास समझने लगते हैं..!!

ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है,
जो शख्स मेरा नहीं फिर भी लगता मेरा है..!!

इश्क में लोग अक्सर इसलिए बर्बाद हो जाते है,
क्योंकि ये दिल बात नहीं मानता और ये इश्क हार नहीं मानता।

यह भी पढ़ें: Sad Love Shayari

Sad Alone Quotes For WhatsApp

Sad Alone Quotes For WhatsApp
Sad Alone Quotes For WhatsApp

फायदा सबसे गिरी हुई चीज़ है,
लोग उठाते ही रहते हैं..!!

रूठना भी छोड़ दिया है अब  मैंने,
उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा..!!

नासमज ही रहते तो अच्छा था,
उलझने बढ़ गयी हैं, जब से समजदार हुए हैं..!!

तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच,
आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच।

दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें,
इसलिये अकेले रहना स्वीकार है हमें।

जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं, पर महसूस अब हो रहा है।

जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है,
जिसका दिल टूटा हो, वो तन्हा,अकेला होता है।

किसी का कल अकेला  था,
किसी का आज अकेला है,
सुर की तलाश है सबको,
यहाँ हर साज़ अकेला है।

मैं अकेला ही भला हूँ, किसी औऱ की उम्मीद नहीं करता,
तन्हाई रोज़ खुल  कर जीता हूँ, भीड़ से गुज़रने की जिद नहीं करता।

Sad Alone Status For Facebook

Sad Alone Status For Facebook
Sad Alone Status For Facebook

रिश्तों के दलदल से कैसे निकलेंगे,
जब हर साज़िश के पीछे आपके अपने निकलेंगे।

जाने और  कितना अकेला होगा इंसान,
आज सेल्फी लेता है, कल खुद ही लाइक करेगा।

बहुत शौक था दुसरो को खुश  रखने का,
होश तो तब आया, जब खुद को अकेला पाया।

जब रहना है तन्हा तो फिर रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे  खोना कैसा।

एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि, ऊपर अकेले ही  जाना है।

यह भी पढ़ें: More Facebook Status

More Sad Shayari

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसी तरीके के आर्टिकल देखने के लिए गूगल पर सर्च करें TheHindi.net, अगर आप भी अपनी शायरी और स्टेटस में कोई स्टेटस पर Publish करना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में अपनी शायरियां स्टेटस सेंड करें.

Leave a Comment