जिनको साथ 🔸नहीं देना होता..,
वो अक्सर🔸 रूठ जाया करते हैं!!
जिंदगी में यह हुनर भी🔸 आजमाना चाहिए
अपनों से हो 🔸जंग तो हार जाना चाहिए..!!
जिंदगी🔸 तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे🔸 ना पा सके.
जिंदगी में 🔸जितने कम लोग होते है
सुकून उतना ही ज्यादा 🔸मिलता है..!