सफर मोहब्बत 🔸का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की 🔸महक आती है..!!!
थका हुआ हु थोड़ा,🔸 जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो 🔸रोज की बात है..!!!
मसला तो 🔸सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो 🔸हर कोई काट रहा है..!!!
मुस्कुराना तो आदत है🔸 हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो🔸 हमसे भी नाराज है..!!!
चलो मुस्कुराने 🔸की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम🔸 तुम्हे ढूंढते है..!!!