Sad Shayari
If you are looking for the Best Sad Shayari, Sad Status, Sad Feeling Shayari, Love Sad Shayari, Sad SMS, Emotiolan Sayari, Breakup Shayari, Bewafa Shayari, etc, then we have brought all types of sad Shayari in Hindi that’s you can easily share on WhatsApp, Facebook, Instagram, SMS, etc.
यहां पर उपलब्ध है सभी प्रकार की सैड शायरी जिसे आप बड़ी आसानी से सोशल मीडिया के जरिए अपनी Feelings को शेयर कर सकते हैं.
डूब जाते है 🔸आँखों में ख्वाबो के सभी जहाज,
कोन कहता है आसू जरा 🔸सा पानी हैं…!
अजीब है🔸 ये दिल न तुझे भूलता है,
और न तुझे याद करना 🔸चाहता है !
मैं हो 🔸तो जाऊं पहले जैसा,
पर मुझे याद नहीं🔸 मैं था कैसा…!
बहुत मुश्किल🔸 से करते हैं तेरी यादों,
का🔸 कारोबार मुनाफा कम ही सही,
मगर गुजारा हो ही 🔸जाता है !
जुदा होकर🔸 भी सताने से बाज़ नहीं आते,
दूर रहकर भी वो दिल 🔸जलाने से बाज़ नहीं आते,
हम तो भूलना🔸 चाहते हैं हर एक याद उनकी,
मगर वो ख्वाबों में आने से भी 🔸बाज़ नहीं आते।
जिनको साथ 🔸नहीं देना होता..,
वो अक्सर🔸 रूठ जाया करते हैं!!
जिंदगी में यह हुनर भी🔸 आजमाना चाहिए
अपनों से हो 🔸जंग तो हार जाना चाहिए..!!
जिंदगी🔸 तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे🔸 ना पा सके.
जिंदगी में 🔸जितने कम लोग होते है
सुकून उतना ही ज्यादा 🔸मिलता है..!
अब समझ🔸 लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा 🔸थोड़ा-थोड़ा !!
ज़रा मुस्कुराना🔸 भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख 🔸लिया था !!
जिंदगी में खुश 🔸रहने का सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब 🔸से नहीं..!!
अकेले ही गुजर 🔸जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं 🔸साथ नहीं देते !!
कितना मुश्किल 🔸है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया,🔸 लोगों ने जीना !!
बचपन की सबसे बड़ी🔸 गलत फहमी ये थी,
की बड़े होते ही ज़िन्दगी बड़ी मज़ेदार🔸 हो जायेगी !!
ज़िन्दगी में कई🔸 सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े🔸 हो गए.
किसी से दिल🔸 उतना ही लगाओ
कि टूट जाने के बाद तुम🔸 उसे सहन
कर सको
ख्वाहिश तो 🔸न थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मोहब्बत🔸 कैसे न होती !!
हमे रुलाने वाले 🔸वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट🔸 लगते हो।
परवाह नहीं मेरी,🔸 तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर 🔸क्यों रखते हो।
वो मुझे छोड़कर🔸 खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं 🔸तो प्यार कैसा।
कहते हैं 🔸जीते हैं उम्मीद पे लोग,
हमको तो जीने की भी🔸 उम्मीद नहीं !
गज़ब का प्यार🔸 था उस की उदास आँखों में,
गुमान तक ना हुवा की वो 🔸बिछड़ने वाली है !
फूंक डालुंगा मैं 🔸किसी रोज दिल की दुनिया,
ये तेरा खत तो नहीं है जो🔸 जला ना सकूं !
किस मोहब्बत 🔸की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद🔸 लेती है…!
Kis Mohabbat🔸 Ki Bat Krte Ho Dost,
Vo, Jisko Dolat Khareed 🔸Leti Hai.
अच्छे होते🔸 हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले🔸 बहुत रुलाते हैं !
एक उम्मीद🔸 मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो🔸 भी टूट गयी,
वफादारी की आदत🔸 थी हमे,
अब शायद 🔸वो भी छूट गई !
ना वो आ 🔸सके, ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी🔸 को सुना सके,
बस खामोश🔸 बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उसने याद किया ना हम🔸 उसे भुला सकें।
हासिल-ए-ज़िन्दगी 🔸हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला🔸 नहीं, वो रहा नहीं।
ऐ ज़िन्दगी, तोड़🔸 कर हमको ऐसे बिखेर दे इस बार,
न फिर से टूट पायें हम, और न फिर🔸 से जुड़ पाए तू।
ज़िन्दगी लोग जिसे 🔸मरहम-ए-ग़म जानते हैं,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम 🔸जानते हैं।
छोड़ ये बात🔸 कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िन्दगी इतना बता कितना 🔸सफर बाकी है।
अब समझ लेता 🔸हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा 🔸थोड़ा थोड़ा।
चलो बिखरने🔸 देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद🔸 होती है।
अजीब तरह 🔸से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, 🔸हुआ कुछ, मिला कुछ।
कितना मुश्किल🔸 है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया 🔸लोगों ने जीना।
जुगनुओं की 🔸रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ🔸 की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम 🔸नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी🔸 कटती नहीं।
रोज़ दिल में 🔸हसरतों को जलता देखकर,
थक चुका हूँ ज़िन्दगी का ये🔸 रवैया देखकर।
चलते रहेंगे काफिले
मेरे बगैर भी यहाँ
एक तारा टूट जाने से
आसमान सुना नहीं होता
Chalte Rahenge kafile
Mere bagair bhi yahan
Ek Tara Tut jaane se
Aasman Soona Nahin Hota
अपने किरदार पर
डाल कर पर्दा
हर कोई कह रहा है
जमाना खराब है
Apne kirdar per
Dal kar Parda
Har Koi Kah Raha Hai
Jamana kharab hai
सिर्फ मोहब्बत को ही
बदनाम कर रखा है लोगों ने
वरना धोखे तो सात फेरों के
बाद भी बहुत मिलते हैं
Sirf Mohabbat Ko hi
Badnaam kar rakha hai Logon Ne
Varna Dhokhe to saat Feron ke
bad bhi bahut Milte Hain