Bewafa Shayari in Hindi - Hindi Shayari
Bewafa Shayari in Hindi – Hindi Shayari

काश तू पूछे💑 मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम😌 सुना सुना कर…!

एक अदा💘 से शुरू,
एक अंदाज़ पर 🔸खत्म होती है,
नज़र से शुरू😭 हुई मोहब्बत,
नज़र अंदाज पर खत्म🔸 होती है।

अगर बेवफा होते🔸 तो भीड़ में होते,
वफादार हैं इसलिए 🔸अकेले हैं।

जब दर्द आँखों 🔸से छलक गया,
फिर जिंदगी का भी फसाना🔸 बदल गया,
रिश्ता जुड़ 🔸भी जाए तो क्या
कोई नज़रों से 🔸उतर गया।

जिनके याद में🔸 हम दीवाने हो गए,
वो हमसे🔸 ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए🔸 साथी की,
क्योंकि उसकी🔸 नजर में हम पुराने हो गए।

जब मिलो किसी से🔸 तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर🔸 सीने से लगाने वाले।