Breakup
जब कोई किसी🔸 का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता 🔸है…!!
हर पल 🔸यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी🔸 मेरी चाहत में,
उसने इतनी🔸 शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल🔸 पाए…!!
उम्र भर का गम 🔸हमने खुद ही कमाया है
उस बेवफा शख्स से दिल जो🔸 लगाया है…!!
कुसूर ना तेरा🔸 था कसूर ना मेरा था,
कुसूर तो हमारी तकदीर 🔸का था,
जिसने हमें 🔸मिलवाया मगर
मिलाया नहीं…!!
ये बात तो 🔸सच है,
जब🔸 किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं 🔸तो पुराने लोगों की,
वैलयू 🔸कम हो जाती है…!!
प्यार तो 🔸उन्हें मिलता है,
जो दिखावा करते हैं,
दिल से 🔸प्यार करने वालों को,
ठोकरें मिलती हैं…!!
कुछ गलती🔸 तो मेरी भी थी,
जो 🔸दिल तेरे साथ लगा बैठे,
हर तेरे हुकुम को🔸 सजदा करके,
तुझे दिल 🔸अपने में बसा बैठे…!!
मै ना मुड़के 🔸कभी देखूंगा उसे
आज खुद से ये वादा कर 🔸लिया,
जा ज़ी ले🔸 अपनी ज़िन्दगी
मैंने तुझे खुद से जुदा कर🔸 दिया..!
किसी को क्या🔸 बताएं कितने मजबूर है हम,
जिसे चाहा था दिल से उसी 🔸से दूर है हम…!
मेरे गीत सुने 🔸दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना 🔸जान सका,
एक तेरा 🔸सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान 🔸सका…!!
पता तो मुझे भी 🔸था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी 🔸गिना ही नहीं था…!!
कितने शौक से 🔸छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई🔸 बोझ थे हम…!!
तेरे सारे फैसले🔸 मंजूर है ऊपर वाले,
मुझे आखिर में वही शख़्स 🔸चाहिए…!
ये मोहब्बत के 🔸हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की🔸 बात करते हो
लोग राहों में🔸 ही साथ छोड़ देते हैं
सोचा नहीं था🔸 जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और🔸 आंसू भी छिपाने होंगे।
मेरी जिंदगी में एक 🔸शख्स इतना अहम हो गया,,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह 🔸वहम हो गया…।
किसी की फीलिंग से इतना भी🔸 मत खेलो मेरी जान,
के उसका 🔸जिंदगी से मन भर जाए…!
वादा था🔸 मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इंसान था🔸 बदल गया…!
आज हम दर्द बन गए हैं 🔸उनके लिए,
जिनके 🔸लिए कभी सुकून हुआ करते थे…!!
अगर बिछड़ने से🔸 मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां🔸 बना लो…!!
यारो 🔸जो कभी हमारी 🔸आंखों में
एक आंसू भी🔸 नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते 🔸आंसुओं की बजह है।
जब वो लड़की मुझे 🔸पहली
बार देख 🔸कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ🔸 गये थे ये
लड़की🔸 हमे उम्र भर रुलायेगी।
अगर बिछड़ने 🔸से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे 🔸दूरियां बना लो।
दिन हुआ है, 🔸तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे 🔸कभी बात भी होगी.
वो प्यार 🔸है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात 🔸भी होगी।
वो बिछड़ के 🔸हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत 🔸अधूरी कर गई,
अब हमे 🔸तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं🔸 तो पूरी हो गई।