Happy Birthday My Love
Happy Birthday Wishes in Hindi: दोस्तों जन्मदिन का दिन हर किसी के लिए एक स्पेशल दिन होता है इस दिन घर में खुशी का माहौल रहता है यार दोस्तों से जन्मदिन की बधाइयां मिलती है और गिफ्ट भी मिलते हैं, आजकल के इस डिजिटल दौर में लोग Social Media के जरिए आपको जन्मदिन की बधाई देते हैं.
ऐसे लोगों के लिए TheHindi.net लाया हैं 100 से भी ज्यादा Birthday Wishes, Birthday Shayari, और Birthday SMS जिसके जरिए Social Media पर आप अपनी जन्मदिन की बधाई को और भी आकर्षक ढंग से विश कर सकते हैं
यहाँ आपको मिलते है 100+ से भी अधिक Birthday Status And Quotes जिसे आप अपने Friends, Girlfriends, Crush, Father, Mather, Brother & Sister आदि के साथ Share कर सकते है और अपनी Birthday Wish को Special बना सकते हो ।
Best Happy Birthday Wishes in Hindi
खुशियों का हर दिन आए ।
खुशियां गिन गिन कर आए।
जन्मदिन मुबारक आपको ।
बार बार यह दिन आए।
दिन आज का खास हैं ।
जो तू मेरे पास है,
इससे खास एक दिन है ,
वह तुम्हारा जन्मदिन है।
हर दिन बीते खुशी से,
हर रात सुहानी हो जाए।
जन्मदिन मुबारक आपको
यह कहकर हम भी सो जाएं।
छाव भरी हो राह तुम्हारी,
पूरी हो हर चाह तुम्हारी।
आएगा एक दिन ऐसा,
दुनिया करे वाह वाह तुमारी।
जन्मदिन मुबारक हो
दिन खुशियों के डबल हो जाए ।
गम सारे ही डिलीट हो जाए।
ऐसे ही तुम खुश रहो,
और जन्मदिन तुम्हारा हिट हो जाए।
खुशियों की महफिल सजे,
बाबू का डीजे बजे।
बर्थडे विश हम करेंगे,
आज रात 12:00 बजे।
जब जब आती है तारीख,
खुशियां हमको जाती दीख।
पहले बर्थडे विश करने की।
पॉलिसी ना होगी लीख..
जन्मदिन मुबारक हो
स्पेशल यह दिन आता है,
स्पेशल ही जाता है।
ऐसे ही रिश्ता अपना,
गहरा होता जाता है।
हैप्पी बर्थडे
आशाओं का दीप जले,
खुशियों के उपहार मिले।
ऐसे ही हर दिन आए,
हर रोज आपसे हम मिले।
जन्मदिन मुबारक
दिल की हर ख्वाहिश हो पूरी,
हमसे ना हो कभी भी दूरी।
हर साल यूं ही विश करते रहें,
चाहे हो कितने भी दूरी।
Happy Birthday
यह भी पढ़े: Birthday Wish For GF
More Happy Birthday Wishes
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पोस्ट से संबंधित रिएक्शन हमें नीचे दें और Comment मे जरूर बताए आपको हमारी शायरी कैसी लगी धन्यवाद!
Happy Birthday Wishes for Girlfriend: दोस्तों प्यार का एक एहसास अपने आप ही बहुत अनोखा होता है इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता केवल महसूस किया जा सकता है जब भी अपनी Crush (Girlfriend या Boyfriend) के साथ होते हैं तो बस एक दूसरे में खोए रहते हैं और सब कुछ भूल जाते हैं लेकिन आपको उसका जन्मदिन बिल्कुल भी नहीं भूलना है वरना कुछ भी हो सकता है।
अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत अधिक प्यार करते हो और उससे उसके जन्मदिन पर कुछ स्पेशल तरीके से Birthday Wish करना चाहते हो तो Thehindi.net आपके लिए लाया है Sweet, Emotional, Funny और Romantic Birthday Wishes जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं और अपनी girlfriend को surprise कर सकते हो।
Best Happy Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi
तुम खास 🔸हो इस दिल की बस,
में और🔸 कुछ ना चाहूं।
हर रोज जन्मदिन आए🔸 आपका,
हर रोज में खुशियां🔸 मनाऊँ।
जन्मदिन 🔸की शुभकामनायें !
फूलों भरी🔸 वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों भरे आंगन में सवेरा 🔸हो आपका,
दिल से🔸 सिर्फ एक ही दुआ है,
हमेशा खुशियों से भरा 🔸चेहरा हो आपका।
जन्मदिन 🔸की शुभकामनायें !
गम से🔸 कोई ना हो वास्ता,
खुशियों भरी Life 🔸बन जाए।
₹51/- का प्रसाद🔸 चढ़ा दू,
अगर 🔸आप हमारी Wife बन जाए।
Happy Birthday🔸 My Cutu
दिन🔸 आज का खास है,
बाकी सब🔸 बकवास है।
आज🔸 तुम आए इस दुनिया में,
हर पल आज यह🔸 खास है।
Happy Birthday
मेरी 🔸जिंदगी रंगीन तुमसे है,
मेरी जिंदगी हसीन🔸 तुमसे हैं।
जन्मदिन🔸 मुबारक हो आपको,
मेरी खुशी का हर🔸 Seen तुमसे हैं।
I Love You
रूठ 🔸जाओ तो बच्चे लगते हो,
बातों में तुम सच्चे 🔸लगते हो।
यह दिल🔸 कहीं भी लगता नहीं,
इसे बस तुम अच्छे 🔸लगते हो।
I Love You
चांद को🔸 टुकडे की क्या जरूरत,
प्यार को मुखड़े की🔸 क्या जरूरत।
यह दिल 🔸तो धड़के आपके लिए,
वरना इसकी क्या 🔸जरूरत।
Happy 🔸Birthday My Cutu
जन्मदिन के 🔸अवसर पर गिफ्ट तुम्हें में क्या दूं।
दिल तुम्हारे गिरवी है अब जान 🔸भी मैं लिख दूं।
किसी को🔸 चांद चाहिए ।
किसी को सितारा🔸 चाहिए।
इस दिल 🔸में सिर्फ तुम हो,
और मुझे सिर्फ यही 🔸चाहिए।
I Love You
चांद तुम🔸 हो तो सितारा बनकर रह लेंगे,
नींद तुम हो तो ख्वाब 🔸बनकर रह लेंगे।
नजर ना लगे🔸 इस क्यूट से चेहरे को,
इस पर हम काला टीका 🔸बनकर रह लेंगे।
Happy 🔸Birthday To You
हर ख्वाब🔸 आपका हकीकत बन जाए।
हर खुशी आपको बिन 🔸मांगे मिल जाए।
जन्मदिन 🔸मुबारक हो आपको,
यह साल भी आपका 🔸खुशियों से भर जाए।
Happy Birthday To You
हर दिन 🔸आपके लिए खास आए।
हर रोज हम आपके🔸 पास आए।
हम खो 🔸जाए आप में और,
आप हमें ढूंढने के🔸 लिए कंपास लाए।
Happy Birthday To You
यह भी पढ़े: Birthday Wishes
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पोस्ट से संबंधित रिएक्शन हमें नीचे दें और Comment मे जरूर बताए आपको हमारी शायरी कैसी लगी धन्यवाद!