Very Romantic Love Shayari
Very Romantic Love Shayari

अपने हसीन होंठों को🔸 किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं 🔸नज़रों से चूम लिया करते हैं.!!!

अजीब सी बेताबी है🔸 तेरे बिना,
रह भी लेते है 🔸और रहा भी नही जाता.!!!

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है🔸 हुजुर,
सुना है 🔸कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है..!!!

पहली मुलाकात थी और🔸 हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें🔸 न संभाल पाए और हम खुद को……!!!

मै उसको चाँद 🔸कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर, लोग उसे रात भर🔸 देखें ये मुझे गवारा नहीं.!!!

Romantic Shayari For Love

सुकून ही 🤩अलग है उस नींद
में 🌹जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!

तुम्हें देखते 💑ही चेहरा कुछ यूँ
खिल 🌹जाता है, जैसे तेरे
होने से मुझे सब 🙏कुछ मिल
जाता है.!

तुम्हे देख कर🥰 ही ऐसा महसूस होता है
कि 💑कोई है जो सिर्फ मेरा है.!

इतना 🥰प्यार करेंगे तुम्हे की
अगले जन्म में तुम 👑हमे ही
मांगो.!

दिल ❤में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी 💑मोहब्बत कर लें,
आँखों 😌में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

I love You Shayari

दिल ही दिल में 🔸तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप 🔸मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप🔸 मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की 🔸कोशिश बार-बार करते है!

कुर्बान है🔸 तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या 🔸तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं 🔸चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने 🔸की वजह हमारी!

जाने लोग मोहब्बत 🔸को क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम को🔸 मोहब्बत कहते है!

दिल पर आये हुए 🔸इलज़ाम से पहेचानते है,
लोग अब मुझे तेरे🔸 नाम से पहचानते है!

मंजिल भी तुम हो 🔸तलास भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो🔸 आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो🔸 जूनून भी तुम ही हो,
एहसास भी तुम हो🔸 प्यास भी तुम ही हो!

Hindi Sayari पेश करता है आपके लिए बेहतरीन प्यार भरी शायरी ( Pyar Bhari Shayari ) का कलेक्शन जिसे आप बड़ी आसानी से अपने चाहने वाले को शेयर कर सकते हैं, और उनके साथ अनोखे ढंग से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

जब कोई व्यक्ति प्यार में पड़ता है तो उसे सुकून अपने प्यार के पास ही आता है वह किसी भी कीमत पर अपने प्यार को पाने की चाहत रखता है, प्यार दुनिया का एक अनमोल खजाना है, जो हर किसी के नसीब में नहीं होता है, जो अपने प्यार को पा लेता है वह दुनिया का सबसे खुशनसीब आदमी होता है. अपने प्यार को और करीब लाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं प्यार भरी शायरी ( Pyar Bhari Shayari ) जिसे आप अपने प्यार के साथ शेयर करके उसे अपने और करीब ला सकते हैं.

Best Pyar Bhari Shayari

Very Romantic Love Shayari

अपने हसीन होंठों को🔸 किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं 🔸नज़रों से चूम लिया करते हैं.!!!

Pyar Bhari Shayari

 

बेवजह ही 🔸मुस्कुरा रहा हूं
मैं अब तेरा होता 🔸जा रहा हूं

 

तुमसे मोहब्बत🔸 लाजवाब है सनम
हजार दफा 🔸दिल तोड़ोगे तब
भी तुमको ही🔸 चाहेंगे..!!

 

दिल जिगर सब 🔸तुझ पर कुर्बान है
तू रूठा मत कर पगली 🔸तू ही तो मेरी जान है..!!

सामने बैठे 🔸रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें 🔸उतना ही प्यार आएगा

 

जागना भी कुबूल है🔸 रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है🔸 वो नीद में कहां

 

चूम लूं मैं लबों से🔸 अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी 🔸रातें तेरी

 

रहा नहीं जाता आपके🔸 दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है🔸 मेरी आपके प्यार के बिना

 

पास आओ 🔸एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह🔸 सुन लो.

कभी तुम यह🔸 साथ ना छोडना,
कुछ सोच कर कदम ना मोडना
बहुत प्यार 🔸करते है हम तुमसे,
इस उम्मीद को तुम कभी ना तोडना।

 

तेरे हुस्न को परदे 🔸कि जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में🔸 तुझे देखने के बाद

 

हक़ीक़त ना सही🔸 तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी 🔸रात बनकर मिला करो

 

इससे ज़्यादा तुझे 🔸और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर 🔸भी मेरा दिल नहीं भरता

तू मेरे दिल 🔸में उतर जा
मै तुझमे🔸 उतर जाऊंगा
यूं न देख इस तरह 🔸मुझको
आज मै हदसे🔸 गुजर जाऊंगा

 

मेरे वजूद मे🔸 काश तू उतर जाए
मैं देखु आईना ओर🔸 तू नज़र आए

तेरी निगाहों में🔸 डूब जाने को दिल करता है
तेरे हुस्न के पनाहों में 🔸आने को दिल करता है
मै टूट के बिखर🔸 न जाऊं कहीं तेरे बगैर
फिरसे तेरे बाहों में समाने🔸 को दिल करता है।।

 

चाँद आहें भरेगा, 🔸फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, 🔸सब तेरा नाम लेंगे।।

 

इनकार करते 🔸करते इकरार कर बैठे,
हम तो तुमसे एकतरफा🔸 प्यार कर बैठे।

 

जिंदगी चाहे कैसे🔸 भी मोड़ दिखा दे…
लेकिन तुम सदा 🔸मेरे साथ ही रहना…

 

हमने जो की थी🔸 मोहब्बत वो आज भी है
तेरे जुल्फों के साये की 🔸चाहत आज भी है

यह भी पढ़े:-

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई शायरी और इमेज जरूर पसंद आई होगी अगर आप इसी तरीके की शायरी स्टेटस और कोट पढ़ना पसंद करते हैं तो आप हमारी वेबसाइट hindishayari.com को विकसित कर सकते हैं, धन्यवाद

Romantic Girlfriend Shayari

इन आँखों को🔸 जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार🔸 हो जाता है..!!

क्या कहूं दोस्तों 🔸प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नहीं, चाँद उसके🔸 जैसा है..!!

काश तुम पूछो के🔸 तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ 🔸और कहु…”सब कुछ”.

चांद हो, फूल हो🔸 या खुदा हो तुम..
रब से जिसे मांगा,🔸 वो दुआ हो तुम ..!!

Love Motivational Quotes

मैं नासमझ ही🔸 सही पर वो तारा हूं
जो तेरी एक ख्वाहिश के लिए 🔸सौ बार टूंट जाऊँ!

आज खुदा ने मुझसे🔸 कहा भुला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है 🔸तो मिला क्यों नहीं देते!

तेरे सिवा किसी 🔸और की चाहत नहीं,
तेरे सिवा किसी और 🔸से मोहब्बत नहीं!

तुम कुछ भी 🔸सोचो मेरे बारे में,
पर ये दिल तुम्हें याद किये 🔸बिना धड़क नहीं सकता!

तुम किसी के भी 🔸बनकर रहो पर,
मेरे लिए तुम हमेशा मेरे 🔸ही रहोगे!

Love Motivational Shayari

ना चांद की चाहत ना 🔸सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही🔸 ख्वाहिश!

याद वो नही🔸 जो अकेले में आये,
याद वो है जो महफ़िल में 🔸आये और अकेला कर जाये!

अगर निभाने 🔸की चाहत दोनों तरफ से हो,
कोई रिश्ता कभी टूट 🔸नहीं सकता!

तू पूछ लेना सुबह से,🔸 न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे 🔸ही नाम से!

जीने में सुकून सिर्फ 🔸तेरे होने से आया है,
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ 🔸रंग ऐसा चढ़ाया है!

Love Shayari for BF

चुपके से आकर🔸 इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में 🔸मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ 🔸का जादू,
सोते-जागते तुम🔸 ही तुम नज़र आते हो।

लोग आँखों में 🔸आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है,
हमारी तो पलकें ही झुक जाती है 🔸तुम्हारा नाम सुनकर

जब खामोश 🔸आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत🔸 होती है
तुम्हारे ही🔸 ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और 🔸कब रात होती है

जानते है सब फिर🔸 भी अंजान बनते है,
इस तरह वो हमें परेशान करते🔸 है,
पूछते है हमसे 🔸की तुम्हे क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर ये सवाल 🔸करते है!

Heart Touching Shayari

प्यार तुमसे 🔸कुछ इस तरह जताएंगे
तुम्हें दुनिया नहीं कायनात🔸 बनाएंगे
छोड़ जाना🔸 तो दूर की बात है
तुम्हें हम अपनी रूह🔸 में बसाएंगे

Pyar Tumse 🔸Kuch Is Tarah Jataenge
Tumhen Duniya Nahi🔸 kaynat Banayenge
Chhod Jana 🔸to Dur Ki Baat Hai
Ham Tumhen Apni Rahon 🔸Mein Basaenge

दिल को तेरे🔸 सिवा कुछ रास नहीं आता है
तू है, जो मेरे पास नहीं🔸 आता है
कैसे समझाऊं🔸 कमबख्त इस दिल को
मैं हाथ जोड़ता हूं यह गले🔸 पड़ जाता है

Dil Ko Tere 🔸Siva Kuchh Ras Nahin Aata hai
Tu Hai, Jo Mere Pass🔸 Nahin Aata hai
Kaise🔸 Samjhaun Kambakkht Is Dil Ko
Mein Hath jodta Hu🔸 Yah Gale Pad Jata Hai

चाहत का दामन🔸 तुमसे कभी ना छूटे
हम रूठे पर हमसे आप कभी🔸 ना रूठ
इस कदर🔸 निभाऊंगा प्यार अपना
दुनिया छूटे पर यह रिश्ता🔸 कभी ना टूटे

Chahat ka Daman🔸 Tumse Kabhi Na Chhute
Ham Ruthe par Humse Aap🔸 Kabhi Na Ruthe
Is Kadar🔸 Nibhaunga Pyar Apna
Duniya Chhute Pay Yah 🔸Rishta Kabhi Na Tute

Awesome Love Shayari

नही होते हो🤝 तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस😘 होते हो तुम।

कितना 😘चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना👫 जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!

कुछ पल की 😎खुशी आपके साथ में थी,
ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ🤝 में होती ||
दूर🚶‍♀️ रहकर भी आपको याद करते है हम,
शायद कोई बात हमारी🤷‍♂️ मुलाकात में थी ||

हम भी अब 🥰मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में👫 आने लगे हैं.

Exit mobile version