Mothers Day Quotes in Hindi
Are you searching wishes and Shayari for mothers Day, Here you will get 250+ Happy Mothers Day Wish and Shayari in Hindi, Thats you can easily share on Facebook, WhatsApp, Instagram, SMS, etc.
दोस्तों मां और बच्चे का रिश्ता बहुत ही खास होता है एक मां ही होती है जो बच्चे को जीवनदान देती है और उसे जीवन जीने के तरीके सिखाती हैं, दुनिया का सबसे छोटा शब्द है “मां” लेकिन इसी शब्द का अर्थ दुनिया में सबसे बड़ा है, एक माई होती है जो बिना कहे अपने बच्चे के मन की बात जान लेती है.
दुनिया में बहुत से रिश्ते हैं लेकिन मां जैसा रिश्ता कोई भी नहीं है इस रिश्ते में और मजबूती लाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं मां के लिए अच्छी-अच्छी शायरी जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और मां के प्रति अपना प्रेम व्यक्त कर सकते हैं.
Happy Mothers Day Wish
वह माँ 🔸ही है जिसके🔸 रहते,
जिंदगी 🔸में कोई गम 🔸नहीं होता ,
दुनिया 🔸साथ दे या🔸 ना दे,
पर माँ का🔸 प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mother’s Day
मंज़िल दूर 🔸और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर🔸 बहुत है,
मार डालती🔸 ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं🔸 मैं असर बहुत है।
Happy 🔸Mother’s Day
दास्तान🔸 मेरे लाड़-प्यार 🔸की बस,
एक हस्ती के🔸 गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि🔸 ये भी मेरी माँ 🔸के क़दम चूमती है.
फूल में🔸 जिस तरह खुशबू 🔸अच्छी लगती हैं
मुझको उसी 🔸तरह मेरी माँ अच्छी लगती हैं
खुदा सलामत रखे और खुश 🔸रखे मेरी माँ को
सारी दुआओं 🔸में मुझे ये दुआ🔸 अच्छी लगती हैं
Happy Mother’s Day
Mothers Day Quotes in Hindi
मां के🔸 बिना जिंदगी 🔸वीरान होती है
तनहा सफर🔸 में हर राह सुनसान🔸 होती हैं
जिंदगी में 🔸मां का होना🔸 जरूरी है
मां की दुआओं से 🔸ही हर मुश्किल 🔸आसान होती है
हैप्पी मदर्स डे
हर इंसान🔸 की ज़िन्दगी में वह🔸 सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए 🔸भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी🔸 अपना सर झुका दे,
वह और 🔸कोई नहीं बस माँ होती है.
रब ने माँ🔸 को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर 🔸मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार🔸 की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के 🔸क़दमों में डाल दी!
लोग🔸 मंदिर, मस्जिदों में जन्नत 🔸तलाश करते हैं
फुर्सत नहीं होती की माँ🔸 के कदम चुम लें
हैप्पी मदर्स डे
Maa Ke Liye Shayari
जब कभी 🔸मेरा मन🔸 उदास होता है,
तब तेरा चेहरा🔸 आसपास होता है,
तब 🔸मिलता है सुकून🔸 और विश्वास,
माँ ! तेरा आशीर्वाद🔸 का अहसास होता है।
एक 🔸हस्ती है जो 🔸जान है मेरी ,
जो जान से🔸 भी बढ़कर शान है🔸 मेरी
रब हुक्म दे 🔸तो कर दूँ🔸 सजदा उसे ,
क्योंकि वो 🔸कोई और नहीं🔸 माँ है मेरी
सर पर 🔸जो हाथ फेरे तो 🔸हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार 🔸मुस्कुरा दे 🔸तो जन्नत मिल जाये
लबों पे 🔸उसके कभी 🔸बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती.
I Love You Maa Shayari
जन्नत 🔸का हर लम्हा 🔸दीदार किया था,
माँ ने गोद में 🔸उठा कर जब 🔸प्यार किया था.
मुझे 🔸तुमसे बेहद 🔸मोहब्बत है माँ
तू जन्नत से 🔸भी खूबसूरत है माँ
क्या 🔸चाहिए कितना बाकी है
सुकून पाने के 🔸लिए
माँ से बात 🔸ही काफी है
सारे जहां🔸 में नहीं मिलता🔸 बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है 🔸मां के प्यार में🔸 जितना
Maa Shayari In Hindi
मां से 🔸छोटा कोई शब्द🔸 हो तो बताओ
मां से बड़ा 🔸कोई अर्थ 🔸हो तो बताओ
जब भी 🔸कश्ती मिरी सैलाब में 🔸आ जाती है
माँ दुआ करती हुई 🔸ख़्वाब में आ जाती है
मां वो 🔸सितारा है जिसकी 🔸गोद में जाने के
लिए हर🔸 कोई तरसता है,
जो मां 🔸को नहीं🔸 पूछते वो
जिंदगी भर 🔸जन्नत को 🔸तरसता है।
माँ से बड़कर 🔸कोई नाम क्या 🔸होगा,
इस नाम का 🔸हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके🔸 पैरों के नीचे🔸 जन्नत है,
उसके सर का🔸 मकाम क्या होगा !
हजारो 🔸 गम हो फिर भी मैं 🔸 खुशी से फूल जाता 🔸 हूँ !!
जब 🔸 हस्ती है मेरी माँ तो 🔸 मैं हर गम भूल जाता 🔸 हूँ !!
भागदौड़ बड़े इस दौर में कई लोग अपनी मां से दो पल बात भी नहीं कर पाते हैं और यह भी नहीं समझ पाते कि दुनिया में सबसे बड़ा धन तो मां होती है, जिसके होने मात्र से ही दुनिया की समस्त खुशियों को महसूस किया जा सकता है.
आशा करते हैं दोस्तों मां के प्रति आज की हमारी Happy Mothers Day की शायरी आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर आपको इसी तरीके की शायरी और स्टेटस पसंद आते हैं तो आप गूगल पर HindiShayari.com सर्च कर सकते हैं. अगर आपके मन में भी अपनी मां के प्रति कोई भावना है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए हम उसे अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद.