Very Romantic Love Shayari
Very Romantic Love Shayari

अपने हसीन होंठों को🔸 किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं 🔸नज़रों से चूम लिया करते हैं.!!!

अजीब सी बेताबी है🔸 तेरे बिना,
रह भी लेते है 🔸और रहा भी नही जाता.!!!

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है🔸 हुजुर,
सुना है 🔸कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है..!!!

पहली मुलाकात थी और🔸 हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें🔸 न संभाल पाए और हम खुद को……!!!

मै उसको चाँद 🔸कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर, लोग उसे रात भर🔸 देखें ये मुझे गवारा नहीं.!!!

Romantic Shayari For Love

सुकून ही 🤩अलग है उस नींद
में 🌹जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!

तुम्हें देखते 💑ही चेहरा कुछ यूँ
खिल 🌹जाता है, जैसे तेरे
होने से मुझे सब 🙏कुछ मिल
जाता है.!

तुम्हे देख कर🥰 ही ऐसा महसूस होता है
कि 💑कोई है जो सिर्फ मेरा है.!

इतना 🥰प्यार करेंगे तुम्हे की
अगले जन्म में तुम 👑हमे ही
मांगो.!

दिल ❤में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी 💑मोहब्बत कर लें,
आँखों 😌में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

I love You Shayari

दिल ही दिल में 🔸तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप 🔸मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप🔸 मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की 🔸कोशिश बार-बार करते है!

कुर्बान है🔸 तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या 🔸तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं 🔸चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने 🔸की वजह हमारी!

जाने लोग मोहब्बत 🔸को क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम को🔸 मोहब्बत कहते है!

दिल पर आये हुए 🔸इलज़ाम से पहेचानते है,
लोग अब मुझे तेरे🔸 नाम से पहचानते है!

मंजिल भी तुम हो 🔸तलास भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो🔸 आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो🔸 जूनून भी तुम ही हो,
एहसास भी तुम हो🔸 प्यास भी तुम ही हो!

Romantic Girlfriend Shayari

इन आँखों को🔸 जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार🔸 हो जाता है..!!

क्या कहूं दोस्तों 🔸प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नहीं, चाँद उसके🔸 जैसा है..!!

काश तुम पूछो के🔸 तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ 🔸और कहु…”सब कुछ”.

चांद हो, फूल हो🔸 या खुदा हो तुम..
रब से जिसे मांगा,🔸 वो दुआ हो तुम ..!!

Cute Romantic Shayari

नींद चुराने वाले पूछते हैं🔸सोते क्यू नही !!
इतनी ही फिक्र है🔸 तो फिर हमारे होते क्यू नही !!

नाराज़गी भी बड़ी🔸 प्यारी सी चीज़ है ,
चंद पलों के प्यार को🔸 दोगुना कर देती है..!!

सारे दिन की🔸 थकावट दूर हो जाती है ,
जब रात को तुमसे साथ🔸बात हो जाती है..!!

माना कि🔸 ग़ुस्सा करते है ,
पर ग़ुस्सातो कुछ पल 🔸का है
प्यार तो पूरी 🔸Zindagi रहेगा आपसे ..!!

Cute Romantic Status

इन आंख को🔸 जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो 🔸त्यौहार हो जाता है

वो प्यार जो 🔸हकीकत में प्यार होता है
जिन्दगी में सिर्फ एक बार 🔸होता है
निगाहों के🔸मिलते मिलते दिल मिल जाये
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक🔸 बार होता है

आप और आपकी🔸 हर बात मेरे लिए खास है
यही शायद प्यार का पहला🔸 एहसास है

निखर जाती हैं🔸 मेरी मोहब्बत
तेरी 🔸आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है 🔸ये इश्क
तेरी हर 🔸फरमाइश के बाद

Love Shayari 2024

ख्वाहिश इतनी है🔸 की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू🔸 मेरे करीब हो!

शौक तो नहीं था🔸 तब मोहब्बत का हमें,
पर नजर तुम से मिली तो🔸हम भी शौकीन हो गए!

मेरी जिंदगी 🔸मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम🔸 हो तुम!

बेहद ख्याल 🔸रखा करो तुम अपना मेरी,
आम सी जिंदगी में बहुत🔸 ख़ास हो तुम!

Cute Romantic Sayari

जब तक 🔸आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ 🔸तुम्हारे रहेंगे।

नींद चुराने वाले🔸 पूछते हैं सोते क्यू नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर🔸 हमारे होते क्यू नही !!

दिल करता है कि 🔸तुमसे लिपट कर तुमसे बताऊं,
कितनी बेचैनी होती है तुमसे से🔸 दूर रहकर जीने में..!!

आओ ना कभी🔸 ठण्ड बनके
हमें तुम्हारी बाहों में 🔸बीमार होना है

Awesome Romantic Shayari

निगाहों से तेरे ❤ दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे😘 नाम लिख दूं.

रात का🌙 मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस 😘हमारा हो।

काश मेरी☺ जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और 👉तू नज़र आये.

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी😌 अधूरी है,
फिर सोच 👫मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.

धड़कने आज़ाद हैं 🤚पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता 👐ही नहीं तुम छुपाकर देख लो..

Love Romantic Shayari For Wife

मैं नहीं जानता💑 प्यार किसे कहते हैं,
मगर तुम्हारी परवाह करना 🌹अच्छा लगता है…!

मेरी❤ दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन 🥰तुझसे है,
मुझे खुद 👫पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी 🌹हर चीज तुझसे है।

जब से 👫मिली हो तुम,
हर वक्त तुम्हें 🌹याद करता हूं,
सलामत रहो हमेशा❤ तुम,
ये खुदा 🥰से फ़रियाद करता हूं।

तेरी हर अदा मोहब्बत 🥰सी लगती है,
एक पल की जुदाई 👫मुद्दत सी लगती है,
पहले ❤नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में 🌹तेरी जरूरत सी लगती है…

तुम से ही 🌹डरते है
लेकिन🥰 तुम पर ही मरते हे
तुम से ही है 👫जिंदगी हमारी
तुम ही हो हमें जान सी❤ प्यारी

99+ Best Husband Wife Shayari For Love in Hindi | पति पत्नी शायरी

Exit mobile version