505 / 5,000
Sad Shayari गहरी भावनाओं की एक काव्यात्मक अभिव्यक्ति है, जो दिल के दर्द, अकेलेपन और दुख का सार पकड़ती है। चाहे आप किसी कठिन समय से गुज़र रहे हों, किसी को याद कर रहे हों, या बस उदास महसूस कर रहे हों, ये सावधानी से तैयार की गई कविताएँ आपकी अंतरतम भावनाओं से जुड़ती हैं। Hindi Sad Shayari का एक विस्तृत संग्रह देखें, जो WhatsApp, Instagram या Facebook पर साझा करने के लिए एकदम सही है। अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और उन लोगों से जुड़ें जो इन मार्मिक शब्दों के माध्यम से प्यार और नुकसान के दर्द को समझते हैं।

Break up Sad Shayari
Break up Sad Shayari

किसी को क्या🔸 बताएं कितने मजबूर है हम,
जिसे चाहा था दिल से उसी 🔸से दूर है हम…!

मेरे गीत सुने 🔸दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना 🔸जान सका,
एक तेरा 🔸सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान 🔸सका…!!

पता तो मुझे भी 🔸था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी 🔸गिना ही नहीं था…!!

कितने शौक से 🔸छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई🔸 बोझ थे हम…!!

Breakup Heart Touching Shayari
Breakup Heart Touching Shayari

तेरे सारे फैसले🔸 मंजूर है ऊपर वाले,
मुझे आखिर में वही शख़्स 🔸चाहिए…!

ये मोहब्बत के 🔸हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की🔸 बात करते हो
लोग राहों में🔸 ही साथ छोड़ देते हैं

सोचा नहीं था🔸 जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और🔸 आंसू भी छिपाने होंगे।

मेरी जिंदगी में एक 🔸शख्स इतना अहम हो गया,,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह 🔸वहम हो गया…।

2 Line Breakup Shayari
2 Line Breakup Shayari

किसी की फीलिंग से इतना भी🔸 मत खेलो मेरी जान,
के उसका 🔸जिंदगी से मन भर जाए…!

वादा था🔸 मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इंसान था🔸 बदल गया…!

आज हम दर्द बन गए हैं 🔸उनके लिए,
जिनके 🔸लिए कभी सुकून हुआ करते थे…!!

अगर बिछड़ने से🔸 मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां🔸 बना लो…!!

Sad Love Quotes
Sad Love Quotes

जिनको साथ 🔸नहीं देना होता..,
वो अक्सर🔸 रूठ जाया करते हैं!!

जिंदगी में यह हुनर भी🔸 आजमाना चाहिए
अपनों से हो 🔸जंग तो हार जाना चाहिए..!!

जिंदगी🔸 तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे🔸 ना पा सके.

जिंदगी में 🔸जितने कम लोग होते है
सुकून उतना ही ज्यादा 🔸मिलता है..!

Sad Status about Life
Sad Status about Life

अब समझ🔸 लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा 🔸थोड़ा-थोड़ा !!

ज़रा मुस्कुराना🔸 भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख 🔸लिया था !!

जिंदगी में खुश 🔸रहने का सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब 🔸से नहीं..!!

अकेले ही गुजर 🔸जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं 🔸साथ नहीं देते !!

Sad Life Sayari
Sad Life Sayari

कितना मुश्किल 🔸है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया,🔸 लोगों ने जीना !!

बचपन की सबसे बड़ी🔸 गलत फहमी ये थी,
की बड़े होते ही ज़िन्दगी बड़ी मज़ेदार🔸 हो जायेगी !!

ज़िन्दगी में कई🔸 सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े🔸 हो गए.

किसी से दिल🔸 उतना ही लगाओ
कि टूट जाने के बाद तुम🔸 उसे सहन
कर सको

Rahat Indori Sad Shayari
Rahat Indori Sad Shayari

कहते हैं 🔸जीते हैं उम्मीद पे लोग,
हमको तो जीने की भी🔸 उम्मीद नहीं !

गज़ब का प्यार🔸 था उस की उदास आँखों में,
गुमान तक ना हुवा की वो 🔸बिछड़ने वाली है !

फूंक डालुंगा मैं 🔸किसी रोज दिल की दुनिया,
ये तेरा खत तो नहीं है जो🔸 जला ना सकूं !

Love Sad Sayari
Love Sad Sayari

किस मोहब्बत 🔸की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद🔸 लेती है…!

Kis Mohabbat🔸 Ki Bat Krte Ho Dost,
Vo, Jisko Dolat Khareed 🔸Leti Hai.

अच्छे होते🔸 हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले🔸 बहुत रुलाते हैं !

एक उम्मीद🔸 मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो🔸 भी टूट गयी,
वफादारी की आदत🔸 थी हमे,
अब शायद 🔸वो भी छूट गई !

ना वो आ 🔸सके, ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी🔸 को सुना सके,
बस खामोश🔸 बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उसने याद किया ना हम🔸 उसे भुला सकें।

Sad Life Sayari
Sad Life Sayari

हासिल-ए-ज़िन्दगी 🔸हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला🔸 नहीं, वो रहा नहीं।

ऐ ज़िन्दगी, तोड़🔸 कर हमको ऐसे बिखेर दे इस बार,
न फिर से टूट पायें हम, और न फिर🔸 से जुड़ पाए तू।

ज़िन्दगी लोग जिसे 🔸मरहम-ए-ग़म जानते हैं,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम 🔸जानते हैं।

छोड़ ये बात🔸 कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िन्दगी इतना बता कितना 🔸सफर बाकी है।

अब समझ लेता 🔸हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा 🔸थोड़ा थोड़ा।

Sad Shayari in Hindi for Life
Sad Shayari in Hindi for Life

चलो बिखरने🔸 देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद🔸 होती है।

अजीब तरह 🔸से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, 🔸हुआ कुछ, मिला कुछ।

कितना मुश्किल🔸 है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया 🔸लोगों ने जीना।

जुगनुओं की 🔸रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ🔸 की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम 🔸नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी🔸 कटती नहीं।

रोज़ दिल में 🔸हसरतों को जलता देखकर,
थक चुका हूँ ज़िन्दगी का ये🔸 रवैया देखकर।