Alone Sayari - Hindi Shayari
Alone Sayari – Hindi Shayari

चाहे जितना भी🔸 किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर🔸 महसूस करा ही देते हैं!

हजारों महफिलें हैं🔸 और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ🔸 हम अकेले हैं..!!

अकेले ही गुज़रती है🔸 ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियां🔸 तो देते हैं पर साथ नहीं..!!

ज़िन्दगी ने तो एक🔸 बात सिखा दी,
कि हम किसी के लिए हमेशा🔸 ख़ास नहीं रह सकते..!!

Miss u Hindi Shayari, Yaad Shayari, Miss You images

उमर की राह मे🚶‍♀️रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं
सोचते हैं🙏 आपको इतना याद 😌ना करें
लेकिन आँख🤦‍♂️ बंद करते ही इरादे बदल जाते है…

तुम्हारी यादों में मेरा 🙏अक्स झिलमिलाता होगा,
तुम्हारी 💔बातोँ में मेरा जिक्र भी आता होगा,
लाख मशरूफ़ रहो तुम 😌कहीं भी लेकिन
अक्सर मेरा 🤦‍♂️ख्याल तुम्हें भी सताता होगा

यादों की कीमत वो क्या 💔जाने,
जो ख़ुद😌 यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादों का मतलब तो🌙 उनसे पूछो जो
सिर्फ़ 🤦‍♂️यादों के सहारे ही जिया करते हैं।

कुछ 🙏बीते हुए लम्हों से मुलाक़ात हुई,
कुछ टूटे हुए 🌙सपनों से बात हुई,
याद जो करने बैठे उन तमाम🤦‍♂️ यादों को
तो आपकी ही 💔यादों से शुरूआत हुई।

Sad Life Sayari - Hindi Shayari
Sad Life Sayari – Hindi Shayari

अजीब मुक़ाम से 😌गुजरा है क़ाफ़िला ज़िंदगी का ,
सुकून 🚶‍♀️ढूँढने चले थे नींद भी गवा बैठे ..!!😞

चिंता🙏 मत कर मेरी Jaan जिस दिन
मैं यह दुनिया छोड़कर😌 चला जाऊँगा ,
उस दिन😌 सब ठीक हो जाएगा ..!!😭💔

जाना 😌सबको एक जगह 🚶‍♀️ही है ,
फिर क्यों यार ज़िंदगी में घमंड 🙏करना ..!!🙍‍♂️

सता ले ऐ ज़िंदगी 😌चाहे जितना सतना है ,
मुझे 🙏कौनसा इस दुनिया में दुबारा🚶‍♀️ आना है ..!!😣

Hindi Sad Sayari
Hindi Sad Sayari

अपनो से दिल💘 लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त😌 मुस्कुराने की आदत नही रही…!

शहर ज़ालिमों का है साहब, 🚶‍♀️जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग💘 दिल निकाल लेते है…!

यु न खिल खिल के😌 हँसा कर उदास लोगो पे ऐ दोस्त,
तेरे चेहरे की रंगत भी किसी दिन ❤मोहब्बत उड़ा देगी…!

एक तुम ही😌 तो थे जो मुझे समझते थे,
ये क्या हुआ के तुम भी 🙏समझदार हो गए…!

Heart-Touching Sad Shayari
Heart-Touching Sad Shayari

जब जिंदगी🔸 हद से ज्यादा रुलाने लगे,
तो समझ जाओ जिंदगी बोहोत🔸 कुछ सीखा रही है…!

नही करते अब🔸 उसका इंतजार हम,
बुझे दिए से रोशनी की 🔸उम्मीद क्या करे…!

दुनिया में हमे ऐसे🔸 लोग भी मिलते है,
जिन्हे हम पा नही सकते बस 🔸चाह सकते है…!

काश तुम लोट 🔸आओ और गले लगाकर कहो,
की खुश तो मैं भी नही हु🔸 तुम्हारे बिना…!

Yaad Shayari
Yaad Shayari

दुनिया तेरे🔸 वजूद को करती रही तलाश,
हमने तेरे ख्याल को दुनिया🔸 बना लिया…!

Duniya tere 🔸vajood ko krti rahi talash
Hamne tere khayal ko 🔸duniya bna liya

साथ मेरे बैठा था,🔸 पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी🔸 और का नसीब था…!

Sath mere betha🔸 tha par kisi aur ke kareeb tha
Vo apna sa lagne wala kisi aur🔸 ka naseeb tha

ना परेशानियां🔸 ना कुछ मजबूरी थी,
ये कहानी तो खुदा ने लिखी🔸 अधूरी थी…!

Na pareshaniya🔸 na kuch majboori thi
Ye kahani to khuda ne🔸 likhi adhuri thi

दुनिया भर की🔸 यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला🔸 लगता है !

Duniya bhar ki yade 🔸hamse milne aati hai
Sham dhalte hi mere ghar me 🔸mela lagta hai

Best Sad love Sayari
Best Sad love Sayari

हम तो समझे थे🔸 कि हम भूल गए हैं उन को
क्या हुआ आज ये किस बात पे🔸 रोना आया

बिखर जाते हैं,🔸 सर से पाँव तक, वो लोग,
जो किसी बेपरवाह से बे-पनाह🔸 इश्क करते है।

जिस जिस 🔸ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा🔸 कर दिया,
खुदा ने🔸 अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर 🔸दिया।

इतनी ठोकरे देने🔸 के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का🔸 हुनर तो आ गया

Miss You Shayari
Miss You Shayari

हसरत नहीं🔸 अरमान नहीं आस नहीं है,
तेरी यादों के सिवा कुछ 🔸भी मेरे पास नहीं है !

ए खुदा उन 🔸के हर लम्हे की हिफाजत करना,
मासूम सा चहेरा उदास हो 🔸अच्छा नहीं लगता !

तुम्हारे बाद किसी🔸 को दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या यादों को🔸 मिटाया नहीं हमने !

कितनी हसीन हो🔸 जाती है उस वक़्त दुनिया
जब अपना कोई कहता है🔸 तुम याद आ रहे हो…!!

Love Missing Shayari
Love Missing Shayari

ये कैसा नशा सा है🔸 मैं किस खुमार में हु,
वो आकर जा भी चुका है, 🔸मैं अभी तक इंतजार में हु…!

ये जो🔸 अहम होते है,
बड़े बेरहम होते🔸 हैं…!

ख्वाब तेरे 🔸ही रहेंगे हमेशा,
मुझे भरोसा है अपनी 🔸आंखों पर…!

क्यूँ करते🔸 हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद🔸 आते ही क्यूँ हो !

I Miss U Shayari
I Miss U Shayari

बहुत याद आता है🔸 मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत 🔸रुलाता है !

हमारी किस्मत🔸 में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे🔸 जिंदगी मुबारक !

कभी तुम्हारी याद 🔸आती हैं,
कभी🔸 तुम्हारी ख्वाब आती हैं,
मुझे सताने के तरीके🔸 तो,
तुम्हे 🔸बेहिसाब आते हैं !

हमसे दूर 🔸जाओगे कैसे,
दिल से हमें भुलाओगे🔸 कैसे,
हम वो 🔸खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
भला साँसों को रोक 🔸पाओगे कैसे !

तुम खुश🔸 होकर मुस्कराते हो
हम तुम्हे खुश देख 🔸कर मुस्कराते हैं…!!