Shayari
Hindi Sayari पेश करता है आपके लिए बेहतरीन प्यार भरी शायरी ( Pyar Bhari Shayari ) का कलेक्शन जिसे आप बड़ी आसानी से अपने चाहने वाले को शेयर कर सकते हैं, और उनके साथ अनोखे ढंग से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
जब कोई व्यक्ति प्यार में पड़ता है तो उसे सुकून अपने प्यार के पास ही आता है वह किसी भी कीमत पर अपने प्यार को पाने की चाहत रखता है, प्यार दुनिया का एक अनमोल खजाना है, जो हर किसी के नसीब में नहीं होता है, जो अपने प्यार को पा लेता है वह दुनिया का सबसे खुशनसीब आदमी होता है. अपने प्यार को और करीब लाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं प्यार भरी शायरी ( Pyar Bhari Shayari ) जिसे आप अपने प्यार के साथ शेयर करके उसे अपने और करीब ला सकते हैं.
Best Pyar Bhari Shayari
अपने हसीन होंठों को🔸 किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं 🔸नज़रों से चूम लिया करते हैं.!!!
बेवजह ही 🔸मुस्कुरा रहा हूं
मैं अब तेरा होता 🔸जा रहा हूं
तुमसे मोहब्बत🔸 लाजवाब है सनम
हजार दफा 🔸दिल तोड़ोगे तब
भी तुमको ही🔸 चाहेंगे..!!
दिल जिगर सब 🔸तुझ पर कुर्बान है
तू रूठा मत कर पगली 🔸तू ही तो मेरी जान है..!!
सामने बैठे 🔸रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें 🔸उतना ही प्यार आएगा
जागना भी कुबूल है🔸 रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है🔸 वो नीद में कहां
चूम लूं मैं लबों से🔸 अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी 🔸रातें तेरी
रहा नहीं जाता आपके🔸 दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है🔸 मेरी आपके प्यार के बिना
पास आओ 🔸एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह🔸 सुन लो.
कभी तुम यह🔸 साथ ना छोडना,
कुछ सोच कर कदम ना मोडना
बहुत प्यार 🔸करते है हम तुमसे,
इस उम्मीद को तुम कभी ना तोडना।
तेरे हुस्न को परदे 🔸कि जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में🔸 तुझे देखने के बाद
हक़ीक़त ना सही🔸 तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी 🔸रात बनकर मिला करो
इससे ज़्यादा तुझे 🔸और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर 🔸भी मेरा दिल नहीं भरता
तू मेरे दिल 🔸में उतर जा
मै तुझमे🔸 उतर जाऊंगा
यूं न देख इस तरह 🔸मुझको
आज मै हदसे🔸 गुजर जाऊंगा
मेरे वजूद मे🔸 काश तू उतर जाए
मैं देखु आईना ओर🔸 तू नज़र आए
तेरी निगाहों में🔸 डूब जाने को दिल करता है
तेरे हुस्न के पनाहों में 🔸आने को दिल करता है
मै टूट के बिखर🔸 न जाऊं कहीं तेरे बगैर
फिरसे तेरे बाहों में समाने🔸 को दिल करता है।।
चाँद आहें भरेगा, 🔸फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, 🔸सब तेरा नाम लेंगे।।
इनकार करते 🔸करते इकरार कर बैठे,
हम तो तुमसे एकतरफा🔸 प्यार कर बैठे।
जिंदगी चाहे कैसे🔸 भी मोड़ दिखा दे…
लेकिन तुम सदा 🔸मेरे साथ ही रहना…
हमने जो की थी🔸 मोहब्बत वो आज भी है
तेरे जुल्फों के साये की 🔸चाहत आज भी है
यह भी पढ़े:-
आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई शायरी और इमेज जरूर पसंद आई होगी अगर आप इसी तरीके की शायरी स्टेटस और कोट पढ़ना पसंद करते हैं तो आप हमारी वेबसाइट hindishayari.com को विकसित कर सकते हैं, धन्यवाद
इन आँखों को🔸 जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार🔸 हो जाता है..!!
क्या कहूं दोस्तों 🔸प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नहीं, चाँद उसके🔸 जैसा है..!!
काश तुम पूछो के🔸 तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ 🔸और कहु…”सब कुछ”.
चांद हो, फूल हो🔸 या खुदा हो तुम..
रब से जिसे मांगा,🔸 वो दुआ हो तुम ..!!
नींद चुराने वाले पूछते हैं🔸सोते क्यू नही !!
इतनी ही फिक्र है🔸 तो फिर हमारे होते क्यू नही !!
नाराज़गी भी बड़ी🔸 प्यारी सी चीज़ है ,
चंद पलों के प्यार को🔸 दोगुना कर देती है..!!
सारे दिन की🔸 थकावट दूर हो जाती है ,
जब रात को तुमसे साथ🔸बात हो जाती है..!!
माना कि🔸 ग़ुस्सा करते है ,
पर ग़ुस्सातो कुछ पल 🔸का है
प्यार तो पूरी 🔸Zindagi रहेगा आपसे ..!!
अपने अंदर 🔸का शेर जगाओ,
चलो उठो अब अपनी 🔸पहचान बनाओ!
मंजर बुरा हो सकता है🔸, मजिंल नहीं,
दौर बुरा हो 🔸सकता है लेकिन जिंदगी नहीं!
मुश्किलें 🔸कमजोर पड़ जाती है,
जब आपको मजबूत 🔸पाती है!
मनुष्य अपने 🔸विश्वास से निर्मित होता हैं,
जैसा वो विश्वास करता हैं 🔸वैसा वो बन जाता हैं!
वक्त, हालत, मौसम🔸 कैसे भी हों, तू लड़ना सीख,
तू चलना सीख, तू आगे 🔸बढ़ना सीख!
कोशिश यह होनी 🔸चाहिए कि हम सदैव
समाधान का हिस्सा बने, 🔸समस्या का नहीं!
मुस्कुराने का असर🔸 सेहत पर होता है,
इसलिए मुस्कुराकर खुद को 🔸सेहतमंद बनाएं!
एक अच्छी🔸 शुरुआत करने के लिए,
कोई भी दिन चुन लो🔸 बुरा नही होता!
तू भी थोड़ी 🔸अपने हिस्से की सुबह 🔸से थोड़ी उमंग ले,
ऊर्जा की 🔸नई किरण ले!
कल चाहे कितना🔸 भी बुरा था बीत गया,
आपको नई सुबह की🔸 शुभकामनाएं!
मंज़िल चाहे🔸 कितनी भी ऊंची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे 🔸ही रहते हैं!
बिना मेहनत के🔸 तरक्की नहीं होती,
और तरक्की के लिए अध्ययन 🔸करना बहुत जरूरी होता है!
क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,🔸 क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है🔸 तो एक अकेला काफी है!
जिंदगी छोटी है, 🔸जी लो, भय स्वाभाविक है,🔸 सामना करो,
स्मृति शक्तिशाली है, 🔸इसका इस्तेमाल करो!
सही करने की हिम्मत 🔸उसी में आती है,
जो गलती 🔸करने से नहीं डरते है!
ज़िंदगी जब कठिन 🔸समय पर नाच नचाती है,
तो ढोलक बजाने वाले अपनी जान🔸 पहचान के होते है!
धोखा देने के🔸 लिए शुक्रिया तेरा,
तुम न मिलती तो दुनिया 🔸की समझ न आती!
जो लोग अंदर🔸 से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना 🔸सिखाते हैं!
मोहब्बत के बारे में🔸 उस इंसान से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी🔸 उस शख्स से नफरत नहीं की!
अगर आज के दौर🔸 में अपने मार्ग से भटक गए,
तो आने वाला कल तुम्हे जीने🔸 नहीं देगा!
ना चांद की चाहत ना 🔸सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही🔸 ख्वाहिश!
याद वो नही🔸 जो अकेले में आये,
याद वो है जो महफ़िल में 🔸आये और अकेला कर जाये!
अगर निभाने 🔸की चाहत दोनों तरफ से हो,
कोई रिश्ता कभी टूट 🔸नहीं सकता!
तू पूछ लेना सुबह से,🔸 न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे 🔸ही नाम से!
जीने में सुकून सिर्फ 🔸तेरे होने से आया है,
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ 🔸रंग ऐसा चढ़ाया है!
मुझे चाहने वालो 🔸की तादाद बढ़ती जा रही है,
नफरत करने वालो अपनी दुआओं 🔸में असर लाओ!
हम न बदलेंगे वक़्त 🔸की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना🔸 ही होगा!
बस वक्त की🔸 बात है जनाब,
पंछी के साथ पिजरा🔸 भी उड़ा देंगे!
बात करना है🔸 तो इज्जत से कर,
वरना तेरी औकात नहीं मुझसे 🔸बात करने की!
योजनाएं केवल 🔸अच्छे इरादे हैं,
जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत🔸 में ना बदला जाये!
लगन और🔸 मेहनत से हर,
असम्भव काम को
संभव किया🔸 जा सकता है!
पैसे को दिमाग 🔸में नही जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों में🔸 रखना चाहिये!
जीवन में ख़ामोशी से🔸 मेहनत करते रहो,
आपकी सफलता ख़ुद ब ख़ुद🔸 शोर मचा देगी!
किस्मत सिर्फ🔸 मेहनत से बदलती है,
बैठ कर सोचते🔸 रहने से नहीं!