Very Romantic Love Shayari

Very Romantic Love Shayari
Very Romantic Love Shayari

अपने हसीन होंठों को🔸 किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं 🔸नज़रों से चूम लिया करते हैं.!!!

अजीब सी बेताबी है🔸 तेरे बिना,
रह भी लेते है 🔸और रहा भी नही जाता.!!!

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है🔸 हुजुर,
सुना है 🔸कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है..!!!

पहली मुलाकात थी और🔸 हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें🔸 न संभाल पाए और हम खुद को……!!!

मै उसको चाँद 🔸कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर, लोग उसे रात भर🔸 देखें ये मुझे गवारा नहीं.!!!

Leave a Comment