कितना अकेला हो जाता है 🔸वो शख्स,
जिसे जानते तो 🔸बहुत लोग है, मगर समझते कोई नही..‼
किसी ने मूझसे पूछा🔸 कि वादों और यादों में क्या अंतर है…
मैंने कहा🔸 वादे इंसान को तोड़ता है…
और यादें इंसान को 🔸तोड़ती है..‼
ना जाने किस 🔸बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ 🔸तो बात नही करती..‼
हंसती आंखों से🔸 शुरू हुआ प्यार
हमेशा रोती आंखों पर ही 🔸खत्म होता है..‼
प्यार के इस 🔸खेल में वो इंसान
हारता है जो रिश्ते दिल🔸 से निभाता है..‼